चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,( (सत पाल सोनी/ रवि वर्मा )-जिला कांग्रेस कमेटी किसानो को अपनी गाड़ी से बेरहमी से कुचल दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने वाले राज्य ग्रहमंत्री अजय मिश्रा के बेटे और उनके साथिओ को सजा दिलवाने के लिए और अजय मिश्रा को पद से हटाने के लिए और किसानो को इंसाफ दिलवाने के लिए आज सुबह 10 से 12 बजे तक केंद्र सरकार के भारत संचार निगम लिमिटेड के दफ्तर के बाहर मोनव्रत रखा और ( शहरी एवम देहाती ) द्वारा जिलाकिसानो को अपनी गाड़ी से बेरहमी से कुचल दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने वाले राज्य ग्रहमंत्री अजय मिश्रा के बेटे और उनके साथिओ को सजा दिलवाने के लिए और अजय मिश्रा को पद से हटाने के लिए और किसानो को इंसाफ दिलवाने के लिए आज सुबह 10 से 12 बजे तक केंदर सरकार के भारत संचार निग्प्रधान अश्वनी शर्मा और सोनी गालिब की अध्यक्षता में लखीमपुर खीरी की घटना जिसमे अजय मिश्रा द्वारा धमकी देने के बाद उसके बेटे आशीष मिश्रा द्वारा अपने साथिओ के साथ किसानो को अपनी गाड़ी से बेरहमी से कुचल दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने वाले राज्य ग्रहमंत्री अजय मिश्रा के बेटे और उनके साथिओ को सजा दिलवाने के लिए और अजय मिश्रा को पद से हटाने के लिए और किसानो को इंसाफ दिलवाने के लिए आज सुबह 10 से 12 बजे तक केंदर सरकार के भारत संचार निगम लिमिटेड के दफ्तर के बाहर मोनव्रत रखा और मौनव्रत रखने से पहले अश्वनी शर्मा ने कहा कि जिस घटना ने सारे देश को दहला दिया पर इस अंधी बहरी सरकार पर असर नहीं हुआ, इस मोदी सरकार को हम मौनव्रत रख कर जगाने की कोशिश की करेंगे और एक बार फिर सरकार से मांग करते है कि अजय मिश्रा को तुरंत पद से बर्खास्त करे और आशीष मिश्रा और उसके साथियो को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए, ताकि देश मे ऐसे कातिलों के हौसले ना बढ़ पाए।
आज मुख्य रूप से सुरिंदर डाबर ऍम एल ए,संजय तलवाड़ ऍमएल ए,लखविंदर सिंह लखा ऍमएलए,लीना टपारिया मेहिला प्रधान शहरी, गुरदीप कौर प्रधान महिला देहाती,बलकार सिंह संधू मेयर, शाम सुन्दर मल्होत्रा, निर्मल कैड़ा, हेमराज अग्रवाल, हरकरण वैद,मुनीश शाह, विपन अरोड़ा, राजीव झामट, रूपेश जिंदल, अशोक पोपले, रोहित चोपड़ा, हरविंदर पाल सिंह, लक्ष्मी देवी, मनीषा कपूर, सुरिंदर कौर, वी के अरोड़ा, सुरिंदर शर्मा, कोमल खन्ना, भानू प्रताप,रिंकू कुमार सिधड़, अरुणा, नीरू शर्मा, लक्मण टांक, सुखदीप कौर, हरप्रीत कौर, अलका मल्होत्रा, हरबंस पानेसर,राजेश इन्दर सिद्धू, सतीन्दर ततला, सुखदीप सिंह तूर,मिनकल बिरला, जसविंदर कौर, तिलक राज यादव, राम चन्दर साहनी, राज कुमार रज्जा, अश्वनी कानोजिया, मोनिका रानी,गुरमेज सिंह, यश पाल कपूर, निर्मल सिंह, चैरी आलूवालिया, जातिन्दर पाल सिंह, प्रभनेह सिंह, सतीन्दर सिंह सतीपुरा, श्रृंगारा सिंह मंगली, सरबजीत सिंह, कैप्टेन मालकीत सिंह वालिआ, सुखदेव सिंह, रामजी दास,राजेश वर्मा, हरजीन्दर भोला, सोनू सयाल काका, अजित सिंह ठाकुर, सुखविंदर सिंह, सुरेश निर्वाण, तेज पाल सिंह, इक़बाल सिंह, मोंटी छाबडा, हरमीत सिंह, कारणजीत, प्रिन्स आरोडा, इन्दरजीत सिंह, तिलकपाल सिंह, दर्शन सिंह, पवन कुमार, जुझार सिंह, अजय सिंह, हैप्पी गिल, लाल चंद शर्मा, दर्शन सिंह, विनोद थोर, बाबा चमकोर सिंह, ऋषभ कुमार, जस्मीत सिंह, वरिंदर पाल, नरेश चौधरी, गुरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखराम सिंह, कुलवंत राय, मंगत सिंह, कृष्णा साहनी, सुखदीप सिंह, प्रलाद सिंह, गुरविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, राहुल मल्होत्रा, पुष्पीन्दर मल्होत्रा, भोला माट्टा, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, जय प्रकाश पटेल, नवदीप सिंह, दर्शन कुमार, दिनेश कुमार, मोंटू, रिशु, भिहारी लाल, कुलदीप, दिवेश मक्कड़ व अन्य उपस्थित थे।
862100cookie-checkलखीमपुर खीरी की घटना के बाद अजय मिश्रा के बेटे और उनके साथिओ को सजा दिलवाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना ने मौन व्रत रख किया रोष प्रदर्शन