Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 4, 2025 1:37:56 AM

8 total views , 1 views today

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी ): आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चौधरी मदन लाल बग्गा ने विधानसभा उतरी के वार्ड-1 स्थित भारती कालोनी में डोर-टू-डोर प्रचार कर जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान महिला शक्ति के साथ रुबरु होते हुए बग्गा ने आम आदमी पार्टी की तरफ से नारी शक्ति के उत्थान के प्रयासों व पंजाब को कर्जा मुक्त करने की जानकारी देते हुए पंजाब के बेहतर भविष्य के आप के पक्ष में मतदान कर परम्परागत राजनितिक पार्टियो के परिवारवाद से राज्य को छुटकारा दिलाएं।
विधानसभा उतरी में मूलभूत सुविधाओं की खस्ता हालत पर चर्चा करते हुए आप नेता ने कहा कि राज्य में आप के सतासीन होने पर विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। आप के वरिष्ठ डा.एस.एस गिल, वरिन्द्र कौफी ने विधानसभा उतरी में 30 वर्ष के कांग्रेस के एक छत्र राज का जिक्र करते हुए कहा कि बदलाव की लहर चल रही है। अब विधानसभा उतरी की जनता कांग्रेसी विधायक राकेश पांडे की तरफ से विकास की तरफ ध्यान न देने का हिसाब मांगेगी। इस अवसर पर कुलदीप मक्कड़, दीपक, प्रिंस, महिला शक्ति व इलाका निवासी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
105710cookie-checkपंजाब के बेहतर भविष्य के लिए आप को सता सौंप परिवारवाद की राजनिति से दिलाएं छुटकारा : बग्गा
error: Content is protected !!