December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना , 24 सितम्बर, (सत पाल  सोनी /रवि वर्मा ) :सरकारी कॉलेज के बाहर एक तेज रफतार कार ने एक ड्राइवरी का काम करने वाले संजीव कुमार नामक व्यक्ति को जबरदस्त टक्कर मार दी और फरार हो गया। गंभीर रूप में अस्पताल में दाखिल संजीव कुमार ने बताया कि राहगीरो ने उक्त ड्राइवर का पीछा करके कार का नंबर भी पुलिस को नोट करवा दिया । इस संबध में घुमार मंडी पुलिस को लिखित तौर पर शिकायत दी लेकिन 5 दिन बाद भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की ।
उन्होने इस केस के आईओ सुरजीत सिंह से सी.सी.टी.वी. कैमरों की रिकार्डिंग निकालने के लिए कहा लेकिन उन्होंने अभी तक कोई फुटेज नहीं निकाली।उन्होंने पुलिस कमिश्नर लुधियाना से अपील की इस मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ पुलिस बनती कार्रवाई अमल में लाते हुए गिरफ्तार करे ।
83680cookie-checkतेज़ रफ्तार कार ने साइड पर खड़े व्यक्ति को मारी टक्कर, चालक मौके से फरार
error: Content is protected !!