चढ़त पंजाब दी
लुधियाना , 14 फरवरी ( सत पाल सोनी ) : विधानसभा लुधियाना पूर्वी से कांग्रेसी विधायक संजय तलवाड़ की फेक अश्लील वीडियो बनाकर उसे कांग्रेस मुक्त पंजाब नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड करने के मामले में लुधियाना पुलिस ने पेज एडमिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस बारे में थाना टिब्बा में दर्ज एफआईआर नंबर 35 दिनांक 13 फरवरी, 2021, धारा 384, 511, 499, 506 व 67 आईपीसी के अनुसार एमएलए संजय तलवाड़ ने पुलिस को दिए अपने बयान में आरोप लगाया कि वह कांग्रेस का वर्कर है तथा कांग्रेस पार्टी की तरफ से तीन बार निगम चुनाव जीत चुका है तथा 2017 से हलका पूर्वी से कांग्रेसपार्टी का वर्तमान एमएलए है। उनके बेदाग सियासी जीवन पर कई विरोधी रंजिश रखते है तथा किसी न किसी तरह से उन्हें नीचा दिखाने की साजिशें रचते रहते थे। वह अपना सियासी व पारिवारिक जीवन बेहद खुशी एवं शांतिपूर्वक ढंग से बीता रहे थे। लेकिन अचानक 25 जनवरी को उनकी पत्नी मीनू तलवाड की तबीयत खराब हो गई जिन्हें पहले डीएमएसी व फिर मेदांत अस्पतला ले जाया गया। लेकिन 1 फरवरी को मेरी पत्नी मीनू तलवाड़ का निधन हो गया। जिससे वह अंदर से बुरी तहर से टूट गया।
विधायक संजय तलवाड़ ने कहा कि मेरी इस अवस्था का फायदा उठाते हुए मुझे बदनाम करने व सियासी भविष्य खत्म करने के लिए किसी व्यक्ति ने मेरे से मिलते जुलते व्यक्ति की किसी पार्टी में चलते डांस की किसी लडक़ी के साथ अश्लील हरकतें करने की फर्जी वीडियो तैयार करके अपने फेसबुक पेज पर कांग्रेस मुक्त पंजाब नाम के पेज बनाकर फेसबुक पर व सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस पेज पर मेरे सियासी जीवन को खत्म करने व मुझे नीचा दिखाने के लिए उपरोक्त जाली वीडियो की पोस्ट पर यह भी लिखा किसी किसानी बिल माफ करवाता लुधियाना वाला कांग्रेस विधायक संजय तलवाड़। इस फर्जी अश्लील वीडियो जोकि दोषियों द्वारा वायरल की गई है को पेन ड्राइव में डालकर देखने के लिए पेश कर दी जाएगी।
13 फरवरी को मेरे पीए कंवलजीत सिंह बौबी ने मेरे ताजपुर रोड वाले आफिस को खोलते वहां आफिस के शट्टर के नीचे एक लैटर मिला, जिसमें यह लिखा था कि यदि उन्होंने पचास लाख रूपये जल्द से जल्द न दिए तो वह उनकी और फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर फेसबुक पेज पर डालकर और सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम कर देंगे। साथ ही कहा कि पचास लाख कब व कैसे देने है, वह जल्द ही मुझे या मेरे किसी नजदीकी को संपर्क करके बताएगा।