December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी,
जालंधर ( विशाल शर्मा ) :आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही पार्टी के माननीय मुख्यमंत्री,विधायक,पंजाब प्रधान एवम कार्यकर्ता सभी प्रदेश और समाज की सेवा में जुट गए हैसूत्रों का मानना है कि पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने सभी को हिदायत दी है कि जायदा से जायदा जनता के साथ जुड़कर पहल के आधार पर लोगो के काम करवाऐ
ऐसा ही नजारा जालंधर वेस्ट में देखने को मिला जहां वार्ड न. 78 मे आप पार्टी जिला जालंधर के उप प्रधान हरचरण सिंह संधू लोगो की मुश्किलें जानने के लिए पहुंचे और इलाका निवासीयो को आश्वासन दिया की उनकी हर मुश्किल और समस्या का हल जल्द से जल्द होगा लोगो ने हरचरण संधू का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सब का फैसला सही था कि आम आदमी पार्टी की सरकार आए हमे विश्वास है कि सरकार लोगो के हितो के लिए काम करेगी और पंजाब को खुशहाल बनाते हुए पंजाब का विकास करेगी।इस मौके पर मौके पर सभी ने उपप्रधान संधू को भगवंत मान जी के मुख्यमंत्री बनने की हार्दिक बधाई दी
110820cookie-checkलोगो की हर समस्या और मुश्किलों का हल पहल की आधार पर होगा: हरचरण सिंह संधू ( आप जिला जालंधर उपप्रधान )
error: Content is protected !!