December 21, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना (रवि वर्मा)-भारतीय जनता पार्टी लुधियाना फोकल प्वाइंट मण्डल के उपाध्यक्ष एवं समाज सेवक अँकुर वर्मा की अध्यक्षता में न्यू मोती नगर गुरुद्वारा साहिब वार्ड नं 18 में कोवाशील्ड वेक्सीन का कैम्प आयोजित किया गया जिसमे लगभग 150 के करीब लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इस मौके पर अँकुर वर्मा ने खुद अपने को भी वैक्सीनेशन करवाया एवं लुधियाना सिविल सर्जन का एवं उनकी टीम का आभार जताया।

अँकुर वर्मा ने कहा कि कोविड को खत्म करने के लिए सबसे पहला कदम यही है कि हर भारतीय वैक्सीनेट हो ताजो ये नामुराद बीमारी से हट देश का नागरिक तन्दरूस्त हो आगे बढ़ सके। उन्होंने खुशी भी जताई कि इस बात के लिये अब भारतीय नागरिक जागरूक भी हो चुके है जिसका स्पष्ट उदाहरण आज के कैम्प में देखने को मिला। इस मौके भाजपा फोकल प्वाइंट मण्डल के अध्यक्ष तीर्थ तनेजा, महामंत्री जितेंद्र वर्मा, गुरुद्वारा साहिब के प्रधान कुलवंत सिंह, मलूक सिंह, सौरभ मित्तल, अभय कुमार, धन्नू कुमार, गौरव वर्मा एवं समूह न्यू मोती नगर मुहल्ला निवासी उपस्थित रहे।

71570cookie-checkहर भारतीय को होना होगा वैक्सीनेट – अँकुर वर्मा
error: Content is protected !!