November 14, 2024

Loading

 चढ़त पंजाब दी,
लुधियाना,(सत पाल  सोनी) : राष्ट्रीय संस्था लीगा परिवार सोसाइटी रजिस्टर्ड द्वारा बाबा मलजी लिगा धाम, हैबोवाल में लिगा गोत्र के कुलदेवता बाबा मल जी एवं महा कुलदेवी माता भैया जी के दरबार में सकल सदस्यों द्वारा नतमस्तक होने के उपरांत अध्यक्ष विपिन जैन, मंत्री राकेश जैन ने बताया आज आगम ज्ञाता , हिमाचल केसरी, श्रमण संघीय उपाध्याय प्रवर पूज्य गुरुदेव जितेंद्र मुनि जी महाराज के 46 व दीक्षा दिवस के उपलक्ष में 38 परिवारों को जीवन यापन के लिए मासिक राशन वितरण किया गया।
 राकेश जैन ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना कोई एहसान नहीं यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है जब से कोविड-19 महामारी घोषित हुई है । उन पुण्या शाली आत्माओं को अपने पुण्य का उपार्जन करने के लिए जरूरतमंदों की सेवा करने का एक अचूक मौका दिया है । आज बहुत से परिवारों की नौकरियां चली गई घर चलाने मुश्किल हो चुके हैं घर में राशन नहीं बच्चों की पढ़ाई के पैसे नहीं, इलाज के लिए पैसे नहीं और ना जाने कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मासिक राशन वितरण में मुख्य सहयोग करने वाले दान वीर हिमांशु क्वात्रा, सारू जैन जम्मू, सोनम जैन दिल्ली, नीरज जैन, बॉबी जैन ,राजेश जैन, अश्वनी मलिक, हनीश कपूर ,नंदलाल कपूर ,सुदर्शन लाल जैन , स्वतंत्र लाल जैन राकेश जैन नीटा, संजीव जैन, जय चड्डा, राजेंद्र राणा ,अनमोल के निरंतर सहयोग से किए जा रहे हैं। इस मौके पर लीगा परिवार सोसायटी के अध्यक्ष विपन जैन, रेनू जैन ,मंत्री राकेश जैन, पुलकित अग्रवाल, प्रमोद पंथ, मयंक अग्रवाल आदि अन्य उपस्थित थे। 
93860cookie-checkउपाध्याय जितेंद्र मुनि जी महाराज के दीक्षा दिवस के उपलक्ष में 38 जरूरतमंदों को वितरण किया राशन 
error: Content is protected !!