Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
March 18, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना (रवि वर्मा)-कर्मचारी राज्य बीमा निगम, लुधियाना द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में azadi@seventyfive का आयोजन किया गया है। इस दौरान उप-क्षेत्रीय कार्यालय,क.रा.बी.नि.,लुधियाना द्वारा M/s Bonn Nutrients Pvt. Ltd. में ईएसआई जागरूकता शिविर व इसआई मॉडल हॉस्पिटल, लुधियाना द्वारा चिकित्सा कैंप लगाया गया। इस दौरान शिविर में 150 कर्मचारियों की चिकित्सा जाँच की गई व उनको ईएसआई स्कीम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। कैंप में कर्मचारियों की ब्लड प्रेशर व त्वचा की जाँच भी की गई एवं जाँच के उपरांत इएसआई द्वारा दवाइयाँ भी उपलब्ध कारवाई गई। शिविर में  सत्यवान सिंह (सहायक निदेशक), संदीप सलूजा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी), श्रीमती रंजना गोस्वामी (शाखा प्रबंधक), डॉ. प्रलीना रॉस चौधरी, डॉ. प्रेक्षी बंसल व उनकी चिकित्सा टीम ने भाग लिया। कंपनी M/s Bonn Nutrients Pvt. Ltd. के CMD  मंजीत सिंह द्वारा ईएसआईसी के इस प्रयास को सराहा गया।

उप-निदेशक प्रभारी महोदय की अध्यक्षता में उप-क्षेत्रीय कार्यालय, लुधियाना में दिनांक 15.08.2021 को ध्वजारोहण किया गया व कार्यालय को तिरंगे के तीन रंगो से सजाया गया। सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवार को आमंत्रित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमे छोटे-छोटे बच्चो द्वारा अपनी कला को प्रस्तुत किया गया। उप-निदेशक प्रभारी महोदय द्वारा सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए निर्देश दिया गया कि कार्यालय का कार्य ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से किया जाए।

74660cookie-checkस्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कर्मचारी राज्य बीमा निगम,लुधियाना द्वारा Azadi@seventyfive का आयोजन किया गया
error: Content is protected !!