चढ़त पंजाब दी
जालंधर , ( विशाल शर्मा ) : मुस्लिम संगठन पंजाब की मीटिंग ईदगाह गुलाब देवी रोड जालंधर में ईद उल जुहा की नमाज के लिए संगठन के प्रधान नईम खान एडवोकेट की अध्यक्षता में की गई। नमाज की तैयारियों को लेकर ईदगाह की साफ सफाई के काम का जायजा लिया गया तो पाया कि ईदगाह में जितने भी अब तक प्रधान बने हैं या वक्फ बोर्ड के मेंबर बने हैं लोकल एडमिनिस्ट्रेशन व निगम द्वारा कोई साफ सफाई का काम नहीं किया गया और ना ही नमाज की तैयारियां की गई जिस कारण मीटिंग में शामिल सैकड़ों मुसलमानों ने अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि नमाज का सिर्फ 1 दिन रह गया है और ईदगाह के अंदर नमाज पढ़ने के लिए साफ सफाई का काम नहीं किया गया। संगठन के प्रधान ने कहा है कि कल वह संगठन की तरफ से ईदगाह की सफाई का काम करवाएंगे और ईद की नमाज का वक्त उन्होंने 8:00 बजे मुकर्रर किया है कहा है कि 8:00 बजे ईद की नमाज ईदगाह के अंदर अदा की जाएगी उन्होंने मांग की है कि प्रशासन को मुसलमानों के त्योहारों के मौके पर उनके साथ मीटिंग कर मुस्लिम समाज को सुविधाएं देने का काम करना चाहिए। ईदगाह में पानी मोबाइल टॉयलेट साफ सफाई का काम समय रहते मुकम्मल होना चाहिए ताकि नमाज पढ़ने के लिए आने वाले लोगों को नमाज पढ़ने में दिक्कत ना हो सके।इस मौके पर संगठन के जनरल सेक्रेटरी अमजद अली खान ,नायब सदर मोबीन अहमद ,नायब सदर इरफान ,नायब सदर जब्बार खान ,खजांची सरफराज खान ,वसीम अंसारी , सचिव ताहिर, जिला प्रधान बारि सलमानी ,पंजाब सचिव शहजाद सलमानी ,हल्का करतारपुर के चेयरमैन वाहिद, दिलशाद अंसारी, नवाब मलिक, तस्लीम सिद्दीकी, शहाबुद्दीन ,आरजू, शकील, रजा मुस्तफा ,जिब्राइल ,सोनू, सिकंदर अली,अबरार,साबिर ,हसाबुल ,राजा, सचिव शेख मुख्तार ,हल्का सेंट्रल के प्रधान तबरेज अंसारी, सरफराज अंसारी ,हाफिज एहसान ,हाफिज अशफाक ,वाहिद गदाईपुर, नसीम सोनू आदि शामिल थे ।