December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी) : कैबिनेट मंत्री और लुधियाना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशू का मानना है कि शहर तब तक विकसित नहीं हो सकता, जब तक इसके नागरिक सुरक्षित ना हो।
पार्षद सन्नी भल्ला की ओर से मलेरकोटला हाउस में जोड़ी एक जनसभा को संबोधित करते हुए, आशु ने कहा कि लोगों की सुरक्षा हमेशा से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता रही है और कांग्रेस पार्टी पंजाब में लोगों को सुरक्षित वातावरण देना जारी रखेगी। जबकि लुधियाना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में भी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ-साथ में यहां के लोगों व खासकर महिलाओं की सुरक्षा को अगले 5 सालों के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी।

जन सभाओं के दौरान आशु ने सरकारी स्कूलों व स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर दिया और उन प्रोजेक्टस का भी जिक्र किया, जो बीते 5 सालों के बाद पूरे हो चुके हैं और चल रहे हैं।उसने कहा कि बीते 5 सालों के दौरान किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड उनकी विश्वसनीयता को साबित करता है और वह वादा करते हैं कि वह समाज के कल्याण हेतु अपने कार्य जारी रखेंगे।
सन्नी भल्ला ने आशु द्वारा बीते 5 सालों द्वारा दौरान किए गए कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि लुधियाना पश्चिमी उन पर भरोसा करता है और आशु को इस विधानसभा सीट पर तीसरी बार बड़े बहुमत से जिताएगा।जबकि एक अलग पब्लिक मीटिंग में पार्षद ममता आशु ने भी कहा कि लुधियाना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों के लोगों में भारी उत्साह है। लोग बीते 5 सालों के दौरान बाजारों, सड़कों, ग्रीन बेल्टस इत्यादि संबंधी उनके हल्के में हुए विकास कार्यों से काफी खुश हैं।
106970cookie-checkअगले 5 सालों के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ महिलाओं की सुरक्षा भी हमारी प्राथमिकता होगी: भारत भूषण आशू
error: Content is protected !!