December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, (सत पाल सोनी): विधानसभा उतरी में चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चौधरी मदन लाल बग्गा को बुर्जुगों के आर्शीवाद के साथ युवा वर्ग का खूब प्यार मिला। बग्गा ने वार्ड 91,92,93,94 में डोर-टू-डोर कंपेन के दौरान बुर्जुगों के मिले आर्शीवाद को अपने राजनितिक जीवन की अनमोल पूंजी बताते हुए कहा कि विधानसभा उतरी के लोगो से उनके बुर्जुगों ने करीब 6 दशक पूर्व जो रिश्ते कायम किए थे। उन रिश्तों को आगे बढ़ाते हुए हमारी (बग्गा परिवार) की तीसरी व चौथी पीढ़ी ने पारिवारिक रिश्तों के रुप में सहेज कर रखा है।
चुनाव प्रचार के दौरान मिले हर वर्ग के प्यार व सत्कार इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। विकास की पटरी से उतरे विधानसभा उतरी के विकास के लिए अपनी तरफ से योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि विकास से पिछड़े इस क्षेत्र को विकास की बहुत जरुरत है। अब तक सता सुख हासिल करने वाले लोगो ने अपने परिवार के विकास के सिवाए कुछ नहीं किया।
चौधरी मदन लाल बग्गा ने स्थानीय लोगो को विश्वास दिलाया कि आप मुझे वोट मैं आपको विकास दूंगा। राज्य के चुनावी मैदान में उतरे राजनितिक दलों की तरफ से झूठे वायदे व लालच देकर वोट बटोरने की निति से परे हट के आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली की तर्ज पर हर वायदा चुनाव जीतने के चंद दिनों में पूरा करने की मिसाल देते हुए आप प्रत्याशी ने कहा कि आप नेतृत्व सता के पांच वर्ष पूरे होने पर नहीं बल्कि सता के प्रथम चरण में ही वायदे पूरे करने में विश्वास रखती है।
100890cookie-checkडोर-टू-डोर प्रचार के दौरान बग्गा को मिला बुर्जुगों के आर्शीवाद के साथ युवा वर्ग का प्यार
error: Content is protected !!