September 14, 2024

Loading

 चढ़त पंजाब दी
रोपड़, 29 दिसंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के प्रयासों से अब श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांवों कोटबाला, माजरी आसपुर, अवानकोट लोवर, अवानकोट अप्पर, आलोवल, खरोटा आदि के लोगों की लंबे समय से चल रही नेशनल हाइवे से जोड़े जाने की एक बड़ी मांग जल्द ही पूरी होगी। जिसकी पुष्टि केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सांसद द्वारा लिखे गए पत्र के जवाब में की है।
नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए सिरसा नदी पर पुल के निर्माण एवं रिनोवेशन होगी, केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पत्र के जरिए दी जानकारी
गौरतलब है कि सांसद तिवारी को कोटबाला, माजरी आसपुर, अवानकोट लोवर, अवानकोट अप्पर, आलोवल, खरोटा आदि गांवों के शिष्टमंडल ने मिलकर उनके गांवों को नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए बीबीएमबी नहर पर मौजूदा पुल को रिपेयर किए जाने या फिर नए ब्रिज का निर्माण करने की मांग की थी। जिस संबन्ध में सांसद तिवारी ने केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को एक पत्र लिखा था व व्यक्तिगत रूप से मुलाकात भी की थी।
सांसद तिवारी को केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया है कि मामले को लेकर बीबीएमबी से चर्चा की गई है। सिरसा नदी के ऊपर पुल के निर्माण एवं रिनोवेशन के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी जा चुकी है। पुल के डिजाइन व ड्राइंग को तकनीकी जांच के लिए आईआईटी, रोपड़ को भेजा गया है। जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य के लिए टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601
#Kindly LIke,Share & Subscribe our News Portal://charhatpunjabdi.com
136090cookie-checkसांसद मनीष तिवारी के प्रयासों से जल्द पूरी होगी श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांवों की बड़ी मांग
error: Content is protected !!