April 23, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
सत पाल सोनी
लुधियाना :संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 132वें जन्मदिवस के अवसर पर अंबेडकर नवयुवक दल द्वारा एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर डॉ अंबेडकर के विचारों पर चलकर समाज के कल्याण में भागीदार बनने का प्रण लिया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान के तौर पर लुधियाना केंद्रीय से विधायक अशोक पराशर पप्पी पहुंचे थे जिन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए अंबेडकर नवयुवक दल के सरंक्षक राजीव कुमार लवली व प्रधान बंसी लाल प्रेमी की प्रशंसा की और सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों के उत्साह को सराहा।
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए, राजीव कुमार लवली और बंसी लाल प्रेमी ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ बी.आर अंबेडकर ने भारत को एक महान संविधान दिया, जो आज देश के करोड़ों को सशक्त कर रहा है। आज यदि कोई व्यक्ति हक से अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाता है, तो वह डॉ अंबेडकर की देन ही है। यह शोभा यात्रा डॉ. अंबेडकर के विचारों को घर-घर तक ले जाने और समाज में शिक्षा का प्रसार करने की सोच के साथ लोगों में जागरूकता का प्रसार करती है।
विधायक अशोक पराशर पप्पी ने कहा कि आज यहां पहुंचकर उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है। यहां बड़ी संख्या में लोग डॉ. अंबेडकर के विचारों को समाज के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए उत्साह के साथ शामिल हुए हैं। यह शोभा यात्रा डॉ ए.वी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ईसा नगरी से शुरू होकर चर्च चौक, सीएमसी चौक, गुरुद्वारा छेवीं पातशाही, अंबेडकर नगर, बाबा थान सिंह चौक से होते हुए डीविजन न. 3, अहाता शेरजंग, रड़ी मोहल्ला, सुभानी बिल्डिंग चौक, शाहपुर रोड, फील्ड गंज से होकर पुराना जीटी रोड, घंटा घर चौक, माता रानी चौक, छावनी मोहल्ला, सलेम टाबरी होते हुए, जालंधर बाईपास स्थित संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर जी की प्रतिमा के पास जाकर संपूर्ण हुई। जहां राजीव कुमार लवली ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोगी संस्थाओं और शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोगों का धन्यवाद किया। यात्रा मार्ग में जगह-जगह स्वागती गेट लगाए गए थे। अलग-अलग संस्थाओं द्वारा लंगर प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी।
शोभा यात्रा में विशेष तौर पर लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर, सुरेश गोयल चेयरमैन पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर डेवलपमेंट बैंक, वरिष्ठ भाजपा नेता एस.आर लद्धड़, कोषाध्यक्ष पंजाब भाजपा गुरदेव शर्मा देबी, पूर्व पार्षद गुरदीप सिंह नीटू, नवजोत जर्ग चेयरमैन पंजाब जेनको लिमिटेड, वरिष्ठ अकाली नेता हरभजन सिंह डंग, पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र डल्ला, हर्षित शीतल, एडवोकेट इंद्रजीत, वेदांत, शिव, तनिष्क, राहुल भी मौजूद रहे।
 #For any kind of News and advertisment
contact us on 980-345 -0601
#Kindly LIke,Share & Subscribe our
 News Portal://charhatpunjabdi.com
148610cookie-checkअंबेडकर नवयुवक दल द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 132वें जन्मदिवस विशाल शोभा यात्रा का आयोजन
error: Content is protected !!