Categories AppreciationHindi NewsOrganizedYouth Festival

नेहरू युवा केंद्र की ओर से कल शाम खालसा कॉलेज में जिला युवा मेले का आयोजन किया गया

Loading

चढ़त पंजाब दी
जालंधर /लुधियाना (सत पाल सोनी ) – युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार युवाओं को सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों से जोड़ने तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु नेहरू युवा द्वारा “जिला स्तरीय युवा मेला 2022” कार्यक्रम का आयोजन खालसा कॉलेज जालंधर में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिलाधिश (विकास)  वरिंदर पाल बाजवा थे। नेहरू युवा केंद्र समारोह का मुख्य विषय राष्ट्रीय एकता और एकजुटता था।

कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरपिंदर सिंह समरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और विश्व रंग, कला, साहित्य और संस्कृति के अंतर्राष्ट्रीय मंच के बारे में विस्तृत जानकारी भी साझा की। प्रारंभ में जिला युवा पदाधिकारी  नित्यानंद यादव ने मुख्य अतिथि  वरिंदर पाल बाजवा एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया ।अतिथि वीरेंद्र पॉल बाजवा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन किया और युवाओं की प्रतिभा के विकास और सुधार के लिए नेहरू युवा केंद्र जालंधर द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की और युवाओं को देश के विकास में योगदान देने के लिए आमंत्रित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत पेंटिंग, कविता, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, युवा संवाद कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं से हुई । प्रो. सतपाल सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियम व निर्देशों की जानकारी दी। इस अवसर पर दलविंदर दयालपुरी, प्रो. एस के मिद्धा, सहायक निदेशक जसपाल सिंह, विशाल जोशी, सुखबिंदर सिंह , कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के सदस्य सतपाल सिंह, पलविंदर बोलिना,सुरिंदर मंड, अजीत पाल आदि उपस्थित थे । विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई और निर्णायक मंडल के सदस्यों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र पॉल बाजवा द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान भाषण प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं, जिसमें एकता ने प्रथम, प्रगति ने दूसरा एवं साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, के प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश: 5 हजार, 2 हजार एवं 1 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। चित्रकला में साहिल ने प्रथम, प्रभजोत ने दूसरा और तरलीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य प्रतियोगिता में गौरव ने प्रथम, पारुल ने दूसरा व लवप्रीत कौर ने तृतीय, फोटोग्राफी में गुरशरणजीत सिंह ने प्रथम, खुशी ने दूसरा व कुणाल ने फोटोग्राफी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए प्रथम पुरस्कार 1000 रुपये, दूसरा पुरस्कार 750 रुपये और तृतीय पुरस्कार 500 रुपये था।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भांगड़ा ने पहला, पंजाबी ऑर्केस्ट्रा ने दूसरा और पंजाबी गिद्दा ने तीसरा पुरस्कार जीता, जिसके लिए पहला पुरस्कार 5000 रुपये, दूसरा 2500 रुपये और तीसरा 1250 रुपये था। युवा संवाद @ 2047 के चार सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को साक्षी, एकता, शौंज, प्रगति को 1500 रुपये का पुरस्कार दिया गया।युवा उत्सव कार्यक्रम का समापन अतिथि  दलविंदर दयालपुरी द्वारा राष्ट्रगान के साथ किया गया।  नित्यानंद यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान के लिए सभी अतिथियों, निर्णायक मंडल के सदस्यों और खालसा कॉलेज के पूरे स्टाफ सहित पूरे दर्शकों को धन्यवाद दिया।
 #For any kind of News and advertisment contact us on 980-345-0601
132170cookie-checkनेहरू युवा केंद्र की ओर से कल शाम खालसा कॉलेज में जिला युवा मेले का आयोजन किया गया
[email protected]

DISCLAIMER: Charhat Punjab di: Editor does not takes responsibility for any news/video/article published, only Reporter/Writer will be responsible for his/her news or article. Any dispute if arrises shall be settled at Ludhiana jurisdiction only. Sat Pal Soni (Editor)