November 21, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,( सत पाल सोनी) : आज (पूर्व केंद्रीय मंत्री ) राजीव शुक्ला  (इंचार्ज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी)  ने तजिंदर सिंह बिट्टू  (सेक्टरी ए आई सी सी) और  अश्वनी शर्मा (अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना शहरी )की उपस्थिति में लुधियाना के होटल ए ( फ़िरोज़पुर रोड पर ) एक प्रेस वार्ता की जिसमे मुख्य रूप से उन्होंने,पंजाब के चुनाव के बारे बात करते हुए कहा कि  चरणजीत सिंह चनी ने 111 दिन में 110 काम कर पार्टी को 100 में से  (कांग्रेस पार्टी को )111 अंक दिलवा दिए।
पहला अंक चनी जी के कामों को 2 किलोवाट तक घरेलू बिजली उपभोक्ताओ के बिल माफ, 7 किलोवाट तक घरेलू के रेट 3रुपए यूनिट कम किए, बिजली खरीद समझौता रद, लाल लकीर अंदर मालिकाना हक, शहरी क्षेत्रों के इलावा देहातो के लिए अनेक कार्य किए, जो इस छोटी सी प्रेस वार्ता में गिनवाये नहीं जा सकते,जबकि अभी बहुत से बिल राज्यपाल जी के पास बिना हस्ताक्षर के पड़े रह गए।
दूसरा 1:अंक कांग्रेस पार्टी के धर्मनिरपेक्ष होने का और मनमोहन सिंह  के किए कार्यों को मनरेगा, फ़ूड सिक्योरिटी जैसी अनेको स्कीमे लाए काम किए 75% और श्रेय नहीं लिया 1% भी और मोदी जी काम करते है,1% और श्रेय 100% लेते है, जबकि कुछ भी मनमोहन सिंह जी के बाद नया नहीं किया।तीसरा 1:अंक आया हमारी सेंटर इलेक्शन कमेटी का जिन्होने इतने बढ़िया स्वच्छ छवि के उममीदवारो का चुनाव कर चुनाव के लिये दिये इससे 111 अंक हुए। मै सभी पंजाब वासिओ से अपील करता हूँ, कि चनी जी ने जो ट्रेलर 111 दिन में दिखाया है।उन्हें 5 साल मौका दे कर देखे, ताकि वह नोजवानो के लिये और नए रोजगारओ का सिर्जन कर सके ,और सिद्धू जी का जो पंजाब का विज़न है, उसे पूरा करते हुए पंजाब प्रदेश को देश का सबसे अच्छा प्रदेश बना सके, और  सभी पंजाब वासियों के लिये बिना जातपात भेदभाव के जिस तरह उन्होंने सभी के लिये कार्य किये है और गरीब और मध्यम वर्ग की भलाई के लिये जो प्रयास किए है, उनको निरन्तर जारी रख सके. और एक मौका मांगने वाले केजरीवाल  की असलियत तो कॅरोना में सभी ने देख ली देहली मॉडल की लोग स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रहे और अपने लोगो के प्राण गवा बैठेऔर शमशान में भी जगह सस्कार के लिये उपलब्ध नहीं थीं, और पंजाब के अस्पतालओ में आ उन्होने अपनी जान बचाई।आज वी के अरोड़ा, विपन सूद प्रेस सेक्टरी उपस्थित थे ।
106900cookie-check जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना शहरी ने पंजाब के चुनाव के बारे  की  फ़िरोज़पुर रोड पर एक प्रेस वार्ता  
error: Content is protected !!