December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

जालन्धर, ( विशाल शर्मा ):समाज सेवा में अग्रसर प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऑस्टिन इंस्टिट्यूट में साल 2021-22 के लिए नई टीम का चुनाव किया गया जिस में रोटरेक्टर दीक्षा थापर को प्रधान चुना गया और रोटरेक्टर आयुषी को सेक्रेटरी चुना गया। इस शुभ अवसर पर ऑस्टिन इंस्टिट्यूट नजदीक बस अड्डा जालंधर में रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रोटेरियन डॉक्टर अंबुज सूद प्रधान रोटरी क्लब जालंधर सिविल लाइंस ने नई प्रधान बनी दीक्षा ठाकुर को कॉलर पहनाया।उनके साथ रोटेरियन अमृतपाल सिंह लूथरा डिस्टिक पब्लिक इमेज चेयर और सेक्रेटरी जतिन दत्ता ने न्यू रोटरेक्ट टीम को जिम्मेवारी सौंपते हुए शुभकामनाएं दी ।

वर्ष 2022-23 के लिए चुनी गई डिस्ट्रिक्ट रोटरेक्ट रिप्रेजेंटेटिव रोटरेक्टर दीपिका शर्मा ने बखूबी से स्टेज संचालन करते हुए नई टीम को बधाई दी और उनको रोटरेक्ट क्लब की उपलब्धियों की जानकारी देकर और ज्यादा अच्छे ढंग से काम करने के लिए प्रेरित किया ।अंत आस्टिन इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर और जालंधर ज़ोन के रोटरेक्ट चेयर, रोटेरियन अजीत पाल सिंह नाफरे ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और नई टीम को बधाई देते हुए उनका हर कदम पर साथ देने का वादा किया ताकि रोटरेक्ट मूवमेंट को नई बुलंदियों पर ले जाया जा सके ।इस शुभ अवसर पर श्रीमती जगजीत कौर नाफरे, निशा राय, ईशान बेदी, सरबजीत कौर, रिया, सौरव, मनप्रीत कौर, रवीना, वंदना, नेहा एवं गुरदेव सिंह आदि मुख्य रूप में उपस्थित थे।

70480cookie-check रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऑस्टिन इंस्टिट्यूट की नई प्रधान बनी दीक्षा थापर
error: Content is protected !!