चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी/रवि वर्मा): सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर धाम हैबोवाल कलां में 1005 वां हवन यज्ञ व संध्या चौंकी का आयोजन किया गया।आयोजन प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर मन्दिर के आचार्यों पंडित देवी दयाल ,पंडित विष्णु ,पंडित संजय ,पंडित राम जी,पंडित सुरेश ,पंडित विश्राम द्वारा हवन यज्ञ किया गया।इसमें आयोजक परिवार नरिंदर नंदू,राजीव परिवार द्वारा मंगल कामनाओं के साथ आहुतियां डाली गई।प्रातः श्री बालाजी महाराज जी के भक्त द्वारा भंडारे की सेवा की गई व् संध्या चौंकी पर मंदिर कमेटी की तरफ से भक्तों के लिए भंडारे का प्रबंध किया गया।
संध्या चौंकी पर अजय नंदा भजन गायक एंड पार्टी ने पवित्र दरबार में अपने भजनो के माध्यम से हाजिरी लगाई।इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा की जैसे जैसे माहौल सामान्य हो रहा है मंदिर में भक्तों की संख्या में भी बढ़ रही है लेकिन फिर भी मंदिर कमेटी सभी भक्तों से अपील करती है कि जब तक कोविड खत्म नहीं होता प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए ही मंदिर दरबार में हाजिरी लगाएं।
सेवक अनुज मदान और मंदिर प्रधान अमन जैन ने कहा कि मंदिर में बनने जा रहे श्री बालाजी महाराज जी के पवित्र दरबार दिव्य होंगे और भक्त श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम,श्री सालासर धाम,खाटू श्याम जी,मां अंजना जी,त्रिपुति बालाजी भगवान व् इच्छापुर बालाजी भगवान के दर्शन सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में कर सकेंगे और हमें विश्वास है कि श्री बालाजी मंदिर ही एकमात्र ऐसा मंदिर होगा यहां सभी दरबारों के दर्शन एक साथ भक्त कर पाएंगे और इस महान पवित्र कार्य की कार सेवा जारी है और भाग्यशाली भक्त अपनी नेक कमाई का कुछ अंश इस कार सेवा के माध्यम से पुण्य के भागी बने।
इस अवसर पर पवित्र दरबार में बाबा जी का ध्वज लहराया गया भक्तों को पवित्र जल के छींटे दिए गए व भक्तों के लिए अटूट भंडारे का प्रबंध किया गया।श्री हनुमान चालीसा पाठ के उपरान्त संध्या चौंकी को विराम दिया गया। इस अवसर पर सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अरविंद टिल्लू,सौरभ जैन,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,मदन लाल मदान,सन्दीप धमीजा,नरिंदर नंदू,विश्वनाथ सेठी,भारती सोनी,सतीश डंग,निशांत चोपड़ा,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,आदि उपस्थित हुए।
887300cookie-checkश्री बालाजी मंदिर दरबार में हवन यज्ञ व् संध्या चौंकी में भक्तों ने लगाई हाजिरी