January 8, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना , (सत पाल  सोनी ) :  हल्का उत्तरी में पड़ते वार्ड 93 में विकास कार्य पूरी रफ़्तार के साथ जारी है इसी क्रम के चलते विधायक राकेश पांडे के दिशा निर्देश में  दुर्गापुरी की गलियों में प्रीमिक्स डालने के कार्य का शुभांरभ किया गयापार्षद लवलीन कौर तूर,कांग्रेसी नेता साबी तूर तथा पूर्व पार्षद निरंजन सिंह तूर द्वारा इलाका निवासियों को साथ लेकर इस कार्य का शुभारंभ किया

 जानकारी देते साबी तूर ने बताया कि विधायक राकेश पांडे के दिशा निर्देश में  करीब 85 लाख की लागत से दुर्गापुरी की गलियों में प्रीमिक्स डालने का काम शुरू किया गया हैउन्होंने बताया कि इसके इलावा नवीन नगर में गलियों में आर ऍम सी डालने का कार्य चल रहा हैजल्द ही दुर्गापुरी में लगाया गया नया पानी का टूबवेल शुरू किया जाएगा ताकि इलाका निवासियों को गर्मियों में पानी की दिक्कत होइसके इलावा कुछ दिनों में  शहीद भगत सिंह नगर तथा प्रीत विहार में भी सड़क निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जायेगाउन्होंने कहा कि चुनाव दौरान जनता से जो वायदे किए गए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है

 साबी तूर ने कहा कि उनके जस्सियाँ चौंक में बने नए दफ्तर में नगर निगम से सबंधित कार्यों ,बुढ़ापा,विधवा पेंशन तथा अन्य सरकारी सुविधाओं को लोगों तक पहुँचाया जा रहा हैइस अवसर पर विजय गर्ग,दिनेश शर्मा,कुलवंत सिंह,कुलभूषण शर्मा,राम कुमार जसरा,अमृतलाल,स्वीटी बंसल,जसदीप कौर,हरदीप सिंह नीला,प्रितपाल मोदगिल,परम् घुमण सहित अन्य उपस्थित थे

 

65970cookie-checkवार्ड 93 में संपूर्ण विकास करना हमारी प्रथामिकता -लवलीन तूर
error: Content is protected !!