December 23, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी 

लुधियाना 30  मई  (सत पाल  सोनी ) : लुधियाना वासियों के लिए आज की सुबह काफी राहत भरी है । जिला मजिस्ट्रेट कम जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा ने देर रात यह इजाजत दी है कि आप अपने संस्थान , दुकानें और अन्य निजी अदारे सुबह 5 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खोल सकते हैं । यह लंबी राहत जिले में कोरोना संक्रमण पर कुछ हद तक काबू पाएं जाने के चलते दी गई है ।

वीकेंड लॉकडाउन शनिवार और रविवार को पहले की तरह लागू रहेगा । यह राहत व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए सुकून भरी है , क्योंकि वे काफी समय से लंबी छूट की माग कर रहे थे । आज बाजारों में रौनक जरूर लौटेगी , लेकिन जिला मैजिस्ट्रेट ने कहा कि इस छूट के दौरान सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाए ।  फिलहाल आप होटल , रेस्टोरेटों और ढाबो पर बैठकर खाना नहीं खा सकते , सिर्फ रात 9 बजे रात पैक्ड फूड घर ले जा सकते हैं ।

 

68240cookie-checkलुधियाना में आज सुबह 5 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुलेगी दुकानें और अन्य निजी अदारे
error: Content is protected !!