चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, 19 जनवरी,( सत पाल सोनी ) : भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता के नेतृत्व में पंजाब के साइकिल इंडस्ट्री से जुड़े उद्योगपतियों का एक शिष्टमंडल ने केन्द्रीय उद्योग मंत्री पियूष गोयल तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश से मुलाकात की तथा उन्हें दरपेश आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा। जीवन गुप्ता के साथ इस शिष्टमंडल में साथ अवसर पर प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी, भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश धीमान, यूनाइटेड साइकिल पार्ट्स कंपनी के अध्यक्ष बी. एस. चावला, सुनील महाजन, लक्की जी आदि शामिल थे।
जीवन गुप्ता ने इस संबंधी जारी प्रेस-विज्ञप्ति में बताया कि लुधियाना जो कि एशिया के सबसे बड़े साइकिल हब के रूप में विश्व-विख्यात है और यहाँ हर साल करीब डेढ़ करोड़ से अधिक साइकिलों का निर्माण होता है। विश्व प्रतिस्पर्धा में भारतीय साइकिलों की अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता को और बढ़ाने के लिए 1 जनवरी 2023 से साइकिलों पर 10 से 12 रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके चलते अब देश में कोई भी साइकिल निर्माता कंपनी बिना रिफ्लेक्टर वाली साइकिल नहीं बनाएगी ना ही कोई भी व्यापारी बिना रिफ्लेक्टर के साइकिल बेचेगा। कंपनियों को भारतीय मानक निर्माता (बीआईएस) से लाइसेंस का प्रमाण पत्र (सीओसी) भी अनिवार्य कर दिया गया है। जिस निर्माता के पास सीओसी नहीं होगा, वह साइकिल नहीं बना पाएगा तथा सीओसी के वार्षिक लाइसेंस का शुल्क एक लाख रुपये निर्धारित किया गया है। जिसके चलते साइकिल की कीमत भी प्रभावित होगी। साइकिल उद्योग से जुड़े छोटे उद्योगों को इससे आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। जिसको लेकर साइकिल उद्योग के शिष्टमंडल ने केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर अपनी समस्याओं के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी देते हुए आपना मांगपत्र भी उन्हें सौंपा है।
जीवन गुप्ता ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल तथा केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने साइकिल उद्योग के शिष्टमंडल की समस्याओं को बड़े ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें जल्द हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 24 तारिख को फिर से बैठक के समय दिया गया है।
#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601
#Kindly LIke,Share & Subscribe our News Portal://charhatpunjabdi.com
1380700cookie-checkजीवन गुप्ता के नेतृत्व में साइकिल उद्योग के शिष्टमंडल ने पियूष गोयल व सोम प्रकाश से की मुलकात