December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना , (सत पाल सोनी) – कॉलेज के चार दोस्तों किरणदीप, लिट्टों, दीपक एवं तेजदीप ने चंडीगढ़ में पढाई करते हुए ही फैसला किया था कि वे पढ़ने के बाद इकठे लुधियाना में अपना फ़ूड जॉइंट खोलेंगे। आखिर आज सपना साकार हुआ, जब माल रोड पर सूर्यकिरण बिल्डिंग में उनके नए फ़ूड आउटलेट ला पिनो पिज़्ज़ा के फ़्रेंचाइज़ का उद्घाटन डी सी पी इन्वेस्टीगेशन वरिंदर बराड़ ने किया।
विशेष मेहमानों ए डी सी अनीता दर्शी, आई जी (रि.) टी एस ढिल्लो व ज्योतिषाचार्य सुखमिंदर सिंह ने ख़ास शख्सियतों को पौधे भेंट करके किया सम्मानित

विशेष मेहमानों के तौर पर पहुंचे एडीसी अर्बन डेवेलोपमेंट अनीता दर्शी,आई जी (रिटायर्ड ) टीएस ढिल्लो (इंटरनेशनल शूटर व शूटिंग कोच) एंव ज्योतिषाचार्य सुखमिंदर सिंह ने ख़ास शख्सियतों को पौधे भेंट करके सम्मानित किया।
कार्यक्रम में ख़ास तौर पर ख़ास मेहमानों के तौर पर पहुंची पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस प्रिया लखनपाल,सोशल मीडिया स्टार्स मिस्टर एंड मिसिज़ बिरदी, कैच फायर क्लब की प्रधान वरिंदर कौर, एक आस वीमेन हेल्पलाइन की चेयरमैन सिम्मी पाषाण व मिशन स्माइल की प्रधान सोनिया छाबड़ा को मुख्या अतिथियों ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में एशियन्स की टीम से पहुंचे विनय जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सिमरत संधू, दीपिका सिंह, ममता मेहरा, सनी पाषाण, प्रिंसिपल जसप्रीत मोहन सिंह, ललिता लम्बा, वंदना, डॉ. परविंदर कौर, नितीश मदान भी शामिल हुए।
#For any kind of News and advertisment contact us on 980-345-0601
125220cookie-checkडी सी पी वरिंदर बराड़ ने माल रोड पर ला पिनो पिज़्ज़ा के नए आउटलेट का किया उद्घाटन
error: Content is protected !!