![]()
चढ़त पंजाब दी
सत पाल सोनी
लुधियाना -यूनिवर्सल प्रेस क्लब (रजि.) की ओर से नववर्ष 2026 पर कल्चर प्रोग्राम *लुधियाना क्लब* में बड़ी श्रद्धा व उल्लास से मनाया गया। प्रेस क्लब के प्रधान डॉ. डी.पी. खोसला जी को रोहन खोसला सीनियर वॉइस प्रधान फाउंडर ग्रुप, मैडम संदीप शर्मा महामंत्री फाउंडर ग्रुप, जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा, महासचिव सचिन बहल, कैशियर राजेंद्र धवन, सर्वजन न्यूज़ के डायरेक्टर वरिंदर कुमार बिल्लू तथा जिला के सभी सदस्यों ने गुलदस्ता देकर स्वागतम किया।
इस कार्यक्रम में यूनिवर्सल प्रेस क्लब जिला लुधियाना के सभी पध्दाधिकारीयों ने वर्ष 2025 में क्लब द्वारा किए गए कार्यकर्मों व उपलब्धियां के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। संदीप शर्मा जिला अध्यक्ष तथा गुरदास कैड़ा जिला महासचिव अपने मधुर स्वर से बढ़िया पंजाबी व हिंदी गाने गाकर सभी का मनोरंजन किया। डॉक्टर खोसला ने इस कल्चर प्रोग्राम को सफल बनाने में विशेष तौर पर सर्वजन न्यूज़ के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार बिल्लू, मैडम संदीप शर्मा, रोहन खोसला, महासचिव सचिन बहल, दिनेश गुप्ता तथा यूनिवर्सल प्रेस क्लब जिला लुधियाना के सभी पध्दाधिकारीयों एवं सदस्यों का दिल से आभार प्रकट किया जिन्होंने कड़ी मेहनत की।
डॉक्टर खोसला ने कहा कि साल 2026 में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा प्रेस फोटोग्राफरों के लिए एक विशेष अभियान छेड़ा जाएगा ताकि सरकार द्वारा अन्य प्रदेशों में मिल रही सुविधाएं भी पंजाब सरकार द्वारा लागू करवाई जाएगी जैसे आवास, बीमा तथा सेहत प्रति मेडिकल योजनाएं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल प्रेस क्लब हमारा सबका एक परिवार है, पारिवारिक सदस्य को कोई भी समस्या आती है तो उसका समाधान हम सब मिलकर करेंगे।
डॉक्टर खोसला ने कहा कि साल 2026 में लुधियाना में प्रेस क्लब बनाना हमारा प्रथम लक्ष्य है इसलिए अन्य सभी पत्रकारों को भी कहा कि इस लक्ष्य को पूर्ण करने में हमें आप सब का सहयोग चाहिए। आप हमारे इस क्लब को ज्वॉइन करें हम आपका दिल से स्वागत करेंगे। अलग-अलग रहने से 2025 दिसंबर में पंजाब सरकार द्वारा हमारे पत्रकार भाइयों पर अनेक एफ आई आर दर्ज करवाई गई जिनका सिर्फ यही कसूर था कि उन्होंने पंजाब सरकार से आर.टी.आई द्वारा कुछ सवाल पूछे थे जो कि यह उनका मौलिक अधिकार है। पंजाब सरकार चौथे स्तंभ मीडिया की आवाज दबाना चाहती है जो की कद्दबी बर्दाश्त नहीं होगा, इसलिए सभी पत्रकार भाई यूनिवर्सल प्रेस क्लब के मंच पर एकत्रित हो ताकि हम सब अपने अधिकारों के प्रति संघर्ष कर सके।
Editor: Sat Pal Soni. Kindly Like,Share and Subscribe our youtube channel CPD NEWS. Contact for News and advertisement at Mobile No. 98034-50601
1704900cookie-checkयूनिवर्सल प्रेस क्लब (रजि.) की ओर से नववर्ष 2026 पर कल्चर प्रोग्राम श्रद्धा व उल्लास से मनाया गया
