Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 7, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी,
लुधियाना ,(सत पाल  सोनी/ रवि वर्मा ) : आज जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी ) द्वारा जिला प्रधान अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता मे (महात्मा गाँधी) मोहन दास कर्मचंद गाँधी जी का (2अक्टूबर 1869-2 अक्टूबर 2021)152 वा जन्म दिवस और लाल बहादुर शास्त्री जी का (2 अक्टूबर 1904-2अक्टूबर 2021)117 वा जन्म दिवस नगर निगम जोन ए के पास महात्मा गाँधी जी के बुत पर और शास्त्री जी के चित्र पर फूल मालाऐ पहना कर और मिठाईया बाँट कर मनाया गया ।इन महा पुरषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अश्वनी शर्मा  ने कहां कि वकील होने के बाबजूद उन्होंने असल मे गुलामी का दर्द सह कर अपना सब कुछ छोड़ कर देश की जनता को आजादी दिलवाने के लिये धोती और लँगोटी पहन हाथ मे सौटी पकड़ अहिंसा के बल पर कई सत्याग्रह किए और कई बार जेल भी गये ।
शास्त्री जी ने एक गरीब परिवार मे जन्म ले कर अपनी मेहनत और लगन से पी ऍम बने और देश मे अनाज की कमी को दूर करने के लिये सोमवार शाम को आधे दिन का व्रत रख सभी देश वासिओ को व्रत रखने का आवाहन दिया और कामयाब भी रहे ।किसानो का हौसला बढ़ाने के लिये जय जवान जय किसान का नारा दिया, और देश के जवानों और किसानो का हौसला बड़ा कर देश को अन्न के संकट से उभारा और पाकिस्तान से 1965 की जंग भी जीती ।
एक
वह शास्त्री जी थे, त्याग की मूर्ति सब कुछ करके भी दिखावा नहीं, और अनदाता को पूरा सन्मान दिया और देश वासिओ से भी दिलवाया और दूसरी और आज का हाल देख लो जो अनदाता है वह साल से सड़को पर रूल रहा है, और कोई उन्हें पूछने वाला नहीं और ऊपर से कह रहे है, की यह बिल किसानो के हक़ मे है।असल हक़ तो शास्त्री जी ने दिलवाया था।

इस मौके पर आज मुख्य रूप
से राकेश पांडे,  सुरिंदर डावर, लीना टपारिया, शाम सुन्दर मल्होत्रा, योगेश हांडा, कृष्ण खरबन्दा, इक़बाल सिंह सोनू, विपन अरोड़ा, दीपक हंस, बनु बहल, वी के अरोड़ा, मनीषा कपूर,कोमल खन्ना, सुरिंदर शर्मा, चोदरी अश्वनी, रोशन लाल शर्मा, गणेश प्रभाकर, सीता राम शंकर, विपन सूद, गुरनाम सिंह कलेर, अश्वनी कनोजिया, अलका मल्होत्रा, रिमी मोम, सुरिंदर कौर, जस्वीर कौर, लक्मण टांक, अजय सिद्धू, चन्दर कान्ता, सतपाल मल्होत्रा, शिबू चौहान, दविंदर रावत, पिट्टू गिल, मोहिनी सोई, चमन लाल पपी, सीमा ढांडा, संदीप मरवाह, भानू प्रताप सिंह, अशोक विरमानी, राजेश उप्पल, सुरेश भगत, दलीप थापर, कमल सिक्का, गौतम ठाकुर, विष्णु शर्मा, मोहन लाल इत्यादि उपस्थित थे
84720cookie-checkजिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी ) द्वारा आज महात्मा गाँधीका 152 वा जन्म दिवस और लाल बहादुर शास्त्री जी का117 वा जन्म दिवस मनाया गया
error: Content is protected !!