December 23, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना,(  सत पाल सोनी ) :  कंफरडेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री(सीआइआइ) ने होटल पार्क प्लाजा में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में डीसी वरिंदर कुमार शर्मा व पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे।

कंफरडेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्रिमिका ग्रुप की चेयरपर्सन पद्मश्री रजनी बेक्टर ने कहा कि सफल होने के लिए चुनौतियां हौसले के सामने बौनी पड़ जाती हैं। आगे बढ़ने की ललक हो तो हर मुकाम पाना संभव है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर अपने शौक को शौक से जिएं तो सफल कारोबारी बन सकती हैं। बहुत अड़चनें आएंगी लेकिन दृढ़ निश्चय ही उन्हें मंजिल की ओर आगे बढ़ाएगा।रजनी बेक्टर ने अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा कि जब वे शादी के बाद लुधियाना आईं थीं तो शहर में कुल चार कारें थीं। आज लुधियाना अपनी मेहनत से सबसे अधिक मर्सडीज कारों वाला शहर बन गया है।

65090cookie-checkहोटल पार्क प्लाजा में कंफरडेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) ने कार्यक्रम आयोजित किया
error: Content is protected !!