December 23, 2024

Loading

सत पाल सोनी
चढ़त पंजाब दी 
लुधियाना- जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन शरणपाल सिंह मक्कड़ ने आज पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से मुलाकात की और लुधियाना की विभिन्न विकास परियोजनाओं पर चर्चा की । जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास में भरपूर सहयोग की मांग करते हुए शरणपाल सिंह मक्कड़ ने कहा कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने लोगों की सुविधा के लिए परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है ।
शरणपाल सिंह मक्कड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लुधियाना को देश में बेहतरीन बुनियादी ढांचे के मामले में अग्रणी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और वह लुधियाना निवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने दो न्यायिक भवनों के लिए धन जारी करने के लिए मंत्री को धन्यवाद भी दिया।
बाद में, उन्होंने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से भी मुलाकात की और जिला बार एसोसिएशन लुधियाना को 10 लाख रुपये की धनराशि के आवंटन और जारी करने के लिए धन्यवाद दिया और उन्होंने उन्हें जालंधर लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी और योजना बोर्ड लुधियाना के विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से गगनदीप सिंह सैनी, सचिन शर्मा, करण सिंह, विकास गुप्ता, करण सिंह भल्ला, गुरप्रीत सिंह सैनी, जी एस संधर सहित जिला बार एसोसिएशन के सदस्य शामिल थे।
# Contact us for News and advertisement contact us on   980-345-0601
Kindly Like,Share & Subscribe http://charhatpunjabdi.com
152000cookie-checkजिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष ने पंजाब के वित्त मंत्री और शिक्षा मंत्री से की  मुलाकात
error: Content is protected !!