Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 4, 2025

Loading

लुधियाना 20 जून (सत पाल  सोनी ) : चीन के बॉर्डर पर भारत के 20 सैनिकों ने शहादत प्राप्त की और देश के लिए कुर्बान हुए ,उनकी याद में शहीद भगत सिंह प्रैस एसोसिएशन (रजि) की और से मोमबती जलाकर दी शहीदों को नम आँखों से भारत के शहीदों को सलामी श्रद्धांजलि दी शहीद भगत सिंह प्रैस एसोसिएशन (रजिके जिला प्रधान हरप्रीत सिंह मक्कड़  ने कहा कि हम सबको मिलकर भारत में जो चीन का समान रहा है उसका बहिष्कार करना चाहिए ,हम भारतीय हैं हमें भारतीय होने का गर्व है इसलिए अपने भारतीय समान को ही इस्तेमाल करना चाहिए और चीन को मुंहतोड जवाब देना चाहिए इस अवसर पर सभी मेंबर्स ने मोमबती जलाकर कैंडल मार्च निकाला और जय हिन्द के नारे लगाए वहीं जिला उप चेयरमैन अशोक पूरी  ने कहा कि शहीद भगत सिंह प्रैस एसोसिएशन (रजिके सभी पत्रकार चीन के समान का प्रयोग नहीं करेंगे ना ही कोई चीन का मोबाइल लैपटॉप कैमरा सभी का बहिष्कार करते हैं इस अवसर पर सभी पत्रकारों ने शहीद हुए सैनिकों के लिए 2 मिनट का मौन धारन कर के शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

शहीद भगत सिंह प्रैस एसोसिएशन (रजि) लुधियाना जिला उप प्रधान विक्की भगत ने मोमबत्ती जलाकर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि हम सब भारतीयों को मिलकर चीन को मुंहतोड जवाब देना चाहिए सभी चीन से पैदा होने वाले वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए जिससे चीन बुरी तरह हिल जाएगा और अपने सैनिकों का मनोबल बढाना चाहिए हम भारतीय हैं हमें चाहिए अगर उन्होंने हमारे 20 सैनिक मारे हैं तो हमें उनके 2000 सैनिक मारकर बदला लेना चाहिए। इस मौके पर शहीद बाबा दीप सिंह फडरेशन के प्रधान रजिंदर सिंह लवली ,रंजीत सिंह सिडाना ,जसविंदर सिंह ,विकास छाबड़ा संजीव कुमार ,चरणजीत सिंह ,सरफा बाजार प्रधान प्रिंस बबर ,पैट्रन सतपाल सोनी ,जय कुमार ,जॉइंट सेकटरी बलविंदर कालड़ा ,मोहन सिंह ,विकास कुमार ,परमजीत सिंह बंटी ,राकेश कुमार ,अश्वनी कुमार ,दीपक कुमार ,हरदीप सिंह खालसा ,पंकज अरोड़ा भी शामिल थे।

60350cookie-checkशहीद भगत सिंह प्रैस एसोसिएशन (रजि) की और से मोमबती जलाकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि नम आँखों से पत्रकार भाईचारे ने दी भारत के शहीदों को सलामी
error: Content is protected !!