
16 total views , 1 views today
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना (रवि वर्मा): जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ब्रदर्स सेवा दल सोसायटी की टीम ने वार्ड नं: 93 में जन्माष्टमी के अवसर पर अलग अलग मंदिरों मे लगवाई हाजरी जिसमें दुर्गापुरी मे नव दुर्गा मंदिर (चिट्टा मंदिर),शक्तेश्वर मंदिर दुर्गापुरी,प्राचीन हनुमान मंदिर नवीन नगर गली न 2, दुआरा सन्मानित किया गया।
प्राचीन श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर नवीन नगर जसिया रोड़ लुधियाना में श्री कृष्णा जन्माष्टमी का उत्सव मन्दिर संचालक कुश कौशिक सुपुत्र स्वर्गीय श्री रघुनंदन कौशिक जी की देखरेख में सभी नवीन नगर निवासियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।
ज्योति कौशिक एवम महिला संकीर्तन मण्डली द्वारा ठाकुर जी के भाव विभोर भजनों एवम झांकियो के पश्चात रात्रि 12 बजे लडडू गोपाल जी का महाभिषेक एवं आरती के पश्चात भक्तो में महाप्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर भोले की फौज कर रही है ।मौज नवीन नगर की तरफ से संगत के लिये विशेष आइसक्रीम एवं गोलगप्पो के स्टाल लगाए गए।
अतुल मैनी,पुनीत गुप्ता,संबोध गर्ग,दिशांत गर्ग,टोनी लेखी,सुधाकर,राजेश कुंद्रा,संदीप सेठी,पवन बांका,निखिल पोपली,अमर मल्ली,निखिल जसरा,डॉ राजेश अरोड़ा,हेमराज गर्ग,भूपिंदर सेठी,राघव कुंद्रा,शेलिका मेनी,नीतू,प्रीत कपूर,मोक्षी,साक्षी,कुंदन,मानवी,लीजा, आदि ने सेवा की। ब्रदर्स सेवा दल के प्रधान अतुल कपूर,टोनी बक्शी,नितिन भण्डारी,बॉबी सहगल ने विशेष उपस्थित हो कर अपनी हाजरी लगवाई।