चढ़त पंजाब दी,:
लुधियाना 22 अगस्त(रवि वर्मा) -भाजपा जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंघल ने अकाली दल प्रधान रणजीत ढिल्लों के भाजपा पर दिए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता विचारधारा से जुड़ता है इसलिए किसी के जाने से कार्यकर्ताओं के हौंसले पर कोई फर्क नहीं पड़ता,रही बात नेताओं की तो देखने वाली बात ये होगी ये नेता अकालीदल में कितनी देर टिकते हैं क्योंकि भाजपा में रहते हुए ये अकाली दल के खिलाफ मुखर रहते थे।
पुष्पेंद्र सिंघल ने कहा कि सुखबीर बादल अब अपने घर से 100 दिन के लिए निकले हैं जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशवनी शर्मा जिस दिन से प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तबसे किसानों के भेष में आने वाले कांग्रेसी और अकाली कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी की परवाह किए बिना ही पंजाब भर में घूम रहें है। पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा कि अब आखिरकार अगर बादल घर से निकले ही है तो पंजाब की जनता को बताएं कि क्यों पहले तो वो 6 साल केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए सत्ता में रहे और अपनी सहमति से कृषि बिल पास करवाए और मीडिया के जरिए लोगों को उसके फायदे गिनाते रहे पर जब भाजपा का प्रभाव पंजाब में धीरे-धीरे बढ़ने लगा तो यू-टर्न लेते हुए केंद्र का विरोध शुरू कर दिया। पुष्पेंद्र सिंघल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की यही पहचान है के वो किसी भी परिस्थिति में न रुकता है, न थकता है और न झुकता है और निरंतर पार्टी के काम में लगा रहता है।