December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना 18 अगस्त (रवि वर्मा): लुधियाना भाजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुनील मौदगिल के नेतृत्व में घंटा घर चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाक में मंदिरों को तोड़े जाने एवं महाराजा रंजीत सिंह का पुतला तोड़े जाने को लेकर पकिस्तान का पुतला दहन किया। इस मौके पर पंजाब भाजपा के पूर्व पंजाब अध्यक्ष प्रो.राजिंदर भंडारी,उपाध्यक्ष परवीन बंसल विशेष तौर से शामिल हुए।

इस मौके पर जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील मौदगिल ने कहा कि पाकिस्तान में आए दिन पाक में कट्टरपंथियों द्वारा मंदिर व मूíतयों को खंडित किये जाने से हिन्दुओं में व हिदू संगठनों में रोष है। अल्पसंख्यक समाज पर हो रहे अत्याचार पर पाकिस्तान सरकार जानबूझकर मौन है। भाजपा नेता ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है की पाक सरकार हिदू व सिख समाज का अस्तित्व खत्म कराना चाहती है।

इस मौके पर जिला महामंत्री राम गुप्ता,कांतेदु शर्मा,सीनियर भाजपा नेता दविंदर घुम्मन,भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष मनिंदर कौर घुम्मन, एस.सी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलविंदर सिंह,जिला उपाध्यक्ष यशपाल जनोत्रा ,महेश शर्मा,जिला सचिव संजय गोसाई,विक्की सहोता,पंकज जैन,सुरिंदर बाली,मीडिया सचिव डा.सतीश कुमार इत्यादी उपस्थित रहे ।

75300cookie-checkभाजपा लुधियाना ने फुका पकिस्तान का पुतला,पाक सरकार हिदू व सिख समाज का अस्तित्व खत्म कराना चाहती है -सुनील मौदगिल
error: Content is protected !!