चढ़त पंजाब दी
दिल्ली- संघर्ष और मजबूरियों के बीच जीवन जीने वालो की अक्सर कमी ये ही होती है कि उनको उनके अधिकार नहीं मिले। उन्हें स्वार्थी, बेईमान और लालची लोगो से पाला पडा और उन्होने उसका फायदा उठाया।
मानवीयता जिनसे कोसो दूर है, ऐसे धूर्त लोगों से घिरा व्यक्ति अक्सर खुद को असहाय पाता है। लेकिन जब कोई हाथ मदद के लिए आगे बढे तो उसमें हिम्मत, हौंसला जागता है और वो फिर से जीवन की मुख्यधारा में जुडता जाता है। ऐसे ही मददगार संगठनों में एक है वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन। दिल्ली से विश्व भर में नेटवर्क जोड़े हमारे बालेंटियर्स ऐसे ही लोगो की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हुए, सरकार और प्रशासन से मिल कर उनके अधिकार दिलाने का काम करते हैं।
आप भी अगर world human rights organization से जुडना चाहते हैं तो डाक्यूमेंटस, औपचारिकताओं, सहयोग राशि और अन्य किसी भी जानकारी के लिए वटसअप करे। 7011490810/WHRO
#For any kind of News and advertisment
contact us on 9803 -450-601
#Kindly LIke,Share & Subscribe our
News Portal://charhatpunjabdi.com