December 23, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना ,(रवि वर्मा):पंजाब में हिंदू धर्म,विश्वास व धार्मिक स्थलों की बेअदबी व हिंदूओं से दूसरे दर्जे के शहरी होने जैसा भेदभाव भरे व्यवहार के खिलाफ शिव सेना पंजाब पिछले काफी अर्से से पंजाब का मुख्यमंत्री हिंदू हो की अवाज उठा रही है, हालांकि इस बात को लेकर उनके नेताओं को गर्मख्यालीयों ने धमकाने की कोशिश भी की है।शिव सेना पंजाब के टक्सली नेता गोरा थापर वह जिला प्रधान अरविंद वालिया और रोहित जोशी ने कहा कि हम ऐसी गिदड़भभकीयों के आगे झुकने वाले नही है तथा न ही डरने वाले है। उन्होंने बताया कि शिव सेना पंजाब लुधियाना द्वारा 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे फूलांवाला चौंक पक्खोवाल रोड से भगवा मार्च निकाला जा रहा है जिसमें सभी पदाधिकारी व वर्कर हाथ में भगवा लिए हिंदू मुख्यमंत्री की अवाज को बुलंद कर हिंदू समाज को न्याय दिलाने की बात करेंगे।

य मिश्र , हेमंत ठाकुर, नीरज भारद्धाज ने बताया कि पिछले साल में हिंदू विश्वास से खिलवाड़ की कई घटनाए हुई मगर बात जांच से आगे नही बढ़ी। दशहरा के दिन भगवान राम का पुतला जलाया जाना,हिंदू मंदिरो व धार्मिक स्थलों की तोड़ फोड़, हिंदू मंदिर की संभाल के लिए कोई एक्ट नही बनाना, हिंदू नेताओं को सुरक्षा में लगतार कटौती से हिंदू समाज के साथ भेदभाव की बू आती है। कभी मुख्यमंत्री पंजाब ने इस बात का कोई नोटिस नही लिया ऐसे लगता है कि मुख्यमंत्री एक फिरके के दबाब में सिर्फ उनको खुश करने में लगे रहते है। मनु चावला ने कहा कि यदि सियासी पार्टियों ने उनकी मांग पर कोई विचार नही किया तो पंजाब भर में इसके खिलाफ रोष प्रदर्शन किए जाएंगे।

75510cookie-checkपंजाब में हिंदू मुख्यमंत्री की मांग को लेकर लुधियाना में भगवा मार्च 21 अगस्त
error: Content is protected !!