11 total views , 1 views today
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना ,(रवि वर्मा):महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसाइटी रजि. द्वारा राशन वितरन समारोह सिविल लाईन्ज़ के जैन स्थानक में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ महामन्त्र नवकार के समुहिक उचारन से शुरू किया गया। आज लुधियाना के प्रसिद्ध औद्योगिक घरानों द्वारा गुप्त दान देकर 60 जरूरतमंद एवं विधवा औरतों को राशन वितरण किया । महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी की चेयरपर्सन आदर्श जैन , अध्यक्ष नीलम जैन ने परिवार की समाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि यह परिवार समाज में दान के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहता है विशेष कर रोगी सेवा के लिए यह परिवार हृदय से दान देता है ये परिवार सेवा के हर क्षेत्र में अपनी सक्रिय भुमिका निभा रहा हैं और उन्होंने कहा जरूरतमंदों की सहायता करना हमारी समाजिक जिम्मेवारी भी है जो परिवार आज अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं ,उनकी सहयाता कर एवं गुप्त दान कर पुण्य का उपार्जन करें।
इस मौके पर महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी की चेयर पर्सन आदर्श जैन, प्रधान नीलम जैन महामंत्री रिचा जैन, कोषाध्यक्ष कविता जैन, रजनी जैन ,रमा जैन, विनोद देवी सुराणा, सुषमा जैन, पूनम जैन किडले ग्रुप, पिंकी जैन सुराना, पूनम जैन , रत्नीदेवी कोठारी ,उपमा जैन, भगवान महावीर सेवा संस्थान प्रधान राकेश जैन, उप-प्रधान राजेश जैन, फूल चंद जैन, सुनील गुप्ता इत्यादि गणमान्य उपस्थित थे।