December 22, 2024

Loading

लुधियाना, (ब्यूरो) :.श्री गुरु रविदास नौजवान क्लब द्वारा एक बैठक वार्ड नं .52 में आयोजित की जिसमें डवीजन .2 के प्रभारी सतपाल सिद्धू  विशेष रूप से बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर थानाप्रभारी ने युवाओ को नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित किया । क्लब के अध्यक्ष रणधीर सिंह नीका ने आश्वस्त किया कि ना तो उनके कलब का कोई सदस्य नशा करता है और ना ही डवीजन .2 के ईलाके मे नशा किसी को बेचने देंगे। इस मौके पर डवीजन .2 के प्रभारी को सम्मान चिनह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज कुमार हैप्पी, पिंकी धवन,शाहिद सैफी,विजय सहजल,लखबीर सिंह टैणी,लककी सिंह,जयपाल सिंह,देवपाल रतनागर, व् अनय मौजूद थे

55830cookie-checkथाना प्रभारी 2 ने युवाओ को नशे से दूर रहने के लिये किया प्रेरित
error: Content is protected !!