December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 20 अक्तूबर (सत पाल सोनी/रवि वर्मा):सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर धाम हैबोवाल कलां में 1004 वां हवन यज्ञ व संध्या चौंकी का आयोजन किया गया।आयोजन प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर मन्दिर के आचार्यों पंडित देवी दयाल जी,पंडित विष्णु जी,पंडित संजय जी,पंडित राम जी,पंडित सुरेश जी,पंडित विश्राम जी द्वारा हवन यज्ञ किया गया इसमें आयोजक परिवार नरिंदर नंदू,संतोष बहल,पूजा,राजीव व् उषा परिवार द्वारा मंगल कामनाओं के साथ आहुतियां डाली गई।
श्री बालाजी मंदिर दरबार में नतमस्तक हुए गणमान्य
संध्या चौंकी में।श्री बालाजी महाराज भगवान जी के पवित्र दरबार में मुख्य रूप से लवनीश सिंगला परिवार,गुप्ता परिवार,हल्का नार्थ के उम्मीदवार मदन लाल बग्गा,गुग्गु डंग,साहिल डंग,सतीश डंग,पवन डंग,सन्नी सतीजा परिवार नतमस्तक हुआ व् हाजिरी लगाई।मुख्य मेहमानों का मंदिर प्रधान अमन जैन,ऋषि जैन,सेवक अनुज मदान व् मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर का स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया।संध्या चौंकी में भजन गायिका वृज रसिया मधुप्रिया ने श्री बालाजी महाराज जी की महिमा का गुणगान भजनों के माध्यम से किया।इस अवसर पर प्रधान अमन जैन,ऋषि जैन व् सेवक अनुज मदान ने कहा कि आज मंदिर प्रधान स्व.अशोक जैन के प्रयास स्वरूप मंदिर की ख्याति पुरे विश्व में फ़ैल चुकी है और सनातन धर्म के प्रचार व् प्रसार में स्व प्रधान अशोक जैन जी का योगदान अतुलनीय रहेगा।उन्होंने कहा कि उन्ही के पदचिन्हों का स्मरण करते हुए हम सनातन धर्म की ध्वजा को बुलंद रखने का अपना प्रयास जारी रखेंगे। संध्या चौंकी के अवसर पर पवित्र दरबार में बाबा जी का ध्वज लहराया गया भक्तों को पवित्र जल के छींटे दिए गए व भक्तों के लिए अटूट भंडारे का प्रबंध किया गया.श्री हनुमान चालीसा पाठ के उपरान्त संध्या चौंकी को विराम दिया गया। इस अवसर पर सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अरविंद टिल्लू,सौरभ जैन,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,मदन लाल मदान,सन्दीप धमीजा,नरिंदर नंदू,विश्वनाथ सेठी,भारती सोनी,सतीश डंग,निशांत चोपड़ा,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,आदि उपस्थित हुए।
87810cookie-checkसनातन धर्म के प्रचार व् प्रसार में प्रधान स्व.अशोक जैन जी का योगदान अतुलनीय : अमन जैन
error: Content is protected !!