
9 total views , 1 views today
लुधियाना, (ब्यूरो) : आज श्री अरबिंदो कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के छात्रों ने सराभा नगर के बाजार में लैंगिक समानता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया । हम 8 सदस्यों (गुरनूर वधावन, शिवांश सेतिया, गुरलीन कौर, नितीश भसीन, गुरसिमरन सिंह, श्रेया चक्र, प्रीतवानी डांग, निमृत कौर की टीम हैं)।
इस नुक्कड़ नाटक का मकसद यह दिखाना था कि इस धरती पर हर किसी को समान अधिकार होने चाहिए। सभी के पास स्वीकृति और समान अवसर होने चाहिए। हम आशा करते हैं कि हम इस अधिनियम के माध्यम से इसका समाधान करने में सक्षम थे।
542000cookie-checkश्री अरबिंदो कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के छात्रों ने लैंगिक समानता के विषय पर किया नुक्कड़ नाटक