Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 5, 2025 6:18:28 PM

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना , (सत पाल  सोनी ) :ज देश के हर प्रदेश मे पत्रकारों पर झूठे मुकदमें व हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है जिस पर पत्रकारों की संस्था जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया ने चिंता व्यक्त की।जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया रजि0 संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने कहा कि आज सच को दिखाना, सच का उजागर करना पत्रकारों के लिए दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है।अभी हाल ही में विलासपुर छत्तीसगढ मे पत्रकार तपन गोस्वामी पर भू-माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला होना,मध्यप्रदेश मे ग्रामीणों के आरोप पर विधायक के खिलाफ खबर दिखाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा पत्रकार नीरज सोनी पर मुकदमा दर्ज होना,झारखंड के लालपुर थाना क्षेत्र मे वरिष्ठ पत्रकार महादेव सेन व उनके पुत्र व भाई के साथ मारपीट,उत्तर प्रदेश के अयोध्या मे पत्रकार पाटेश्वरी सिंह पर लोहे की राड से जानलेवा हमला होना जैसी घटनाओ तमाम घटनाओं से आज सच को उजागर करने बाले पत्रकारों मे भय का माहौल बनता जा रहा है। ऐसे हालातो मे निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करना पत्रकारों के लिए चुनौती बनता जा रहा है।

*पत्रकार प्रेस काउंसिल ऑफ इंड़िया के बताये गये दिशा निर्देशो का करे पालन
संस्था के अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी पत्रकार साथी और पत्रकार संगठन एकजुट होकर हर प्रदेश मे महाराष्ट्र की तर्ज पर जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने की मांग को पुरजोर तरीके से उठायें।आज पत्रकारों पर आरोप भी लगने शुरू हो गये है सबसे पहले पत्रकार पर ही आरोप लगते है।संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि सभी पत्रकार प्रेस कानून और प्रेस काउंसिल आँफ इंड़िया द्वारा बनाये गये दिशा-निर्देशों का पालन करे। हर मजलूम की आवाज को प्रमुखता द्वारा सबसे पहले पत्रकारों द्वारा ही उठाया जाता है।समाज के सामने सच को लाने का काम पत्रकार ही करता है।हमारी ताकत हमारी कलम है।

*पत्रकारों के सभी संगठन मिलकर करे प्रयास

संस्था के अध्यक्ष ने पुन: देश के सभी पत्रकारों से अपील की कि यदि किसी पीड़ित पत्रकार की समस्या उनके सामने आती है तो उसे प्रमुखता से अपने समाचार पत्रों पोर्टल व चैनल मे स्थान दे जिससे जल्द से जल्द पीड़ित पत्रकार की समस्या शासन और प्रशासन तक पहुंच जाये और उसका निस्तारण हो जाए।

70240cookie-checkमहाराष्ट्र की तरह हर प्रदेश में लागू हो जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट:जेसीआई
error: Content is protected !!