October 12, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, 10 नवंबर (शिव)- स्टार लिटिल चैंप्स प्राइमरी स्कूल नूरवाला रोड बसंत विहार की तरफ से वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। डॉ :अंबेडकर भवन सलेम टाबरी में आयोजित समारोह में स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी अभिभावकों, अध्यापिकाओं व मुख्य मेहमानों का मन मोह लिया। बच्चों ने मोनो एक्टिंग, समूह गान, समूह नृत्य, मोडल वाक, गीतों का प्रोग्राम पेश किया।

पार्षद राशि अग्रवाल, पलवी विनायक, पार्षद सुखदेव बावा, रमनजीत लाली, हरदीप दुआ, गोल्डी गंभीर, आर्टिस्ट काजल खोसला, समाज सेवी इंदु खुराना आदि ने मुख्य मेहमान के तोर पर समारोह में शिरकत की।प्रिंसिपल रजनी भसीन तथा स्कूल स्टाफ द्वारा बच्चों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। समारोह में पहुँचे मेहमानों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601
 
133450cookie-checkस्टार लिटिल चैंप्स प्राइमरी स्कूल नूरवाला रोड बसंत विहार की तरफ से वार्षिक समारोह का आयोजन
error: Content is protected !!