December 22, 2024

Loading

लुधियाना,9 जून  (सत पाल  सोनी ) :  स्थानीय ओवर लोक रोड् गिल चौन्क के समीप एक सन्मान समारोह अकाली दल (ब) के सीनियर उप प्रधान अवतार सिंह बिट्टा की अध्यक्षता में करवाया गया जिसमें लाक डाउन के दौरान जरूरत मन्द लोगो की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं जिला भाजपा सोशल मीडिया व आई टी सैल के कन्वीनर गोल्डी सभरवाल,अन्न जल सेवा ट्रस्ट के शिव राम सरोये,युवा नेता शैम्पी खुराना,साहू चौपाल के राजेश साहू,मनीष गुप्ता को मेडल व सन्मान पत्र देकर सन्मानित किया गया ।

अवतार सिंह बिट्टा ने कहा कि इन लोगो ने कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगो की बहुत सेवा की है व शिरोमणि अकाली  दल (ब) सदैव ऐसे लोगो को सन्मानित करता रहेगा जो लोग हमेशा देश के काम आते है । गोल्डी सभरवाल व शिव राम सरोये ने स.बिट्टा व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए लोगो से विनती की कि अभी कोरोना का कहर खत्म नही हुआ है,इसलिए सभी अपना अपना ध्यान रखे,अगर ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर मास्क लगाकर निकले । इस अवसर पर जगदीश सिंह,करणवीर सिंह,जसविंदर सिंह,मनप्रीत सिंह आदि उपस्तिथ थे

60040cookie-checkअकाली दल (ब) के सीनियर उप प्रधान अवतार सिंह बिट्टा की अध्यक्षता में कोरोना योद्धाओं को किया सन्मानित
error: Content is protected !!