December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 26 जनवरी ( सत पाल  सोनी) -कांग्रेस पार्टी  ने संगठन को मजबूती देते हुए नई नियुक्तियां की जिसमे आज़ कांग्रेस कार्यलय में आयोजित एक कार्यक्रम दौरान जिला कांग्रेस प्रधान अश्वनी शर्मा व सीनियर डिप्टी मेयर  श्याम सुंदर मल्होत्रा ने समाज सेविका अजिन्दर कौर को जिला कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया । जिला प्रधान ने उन्हें विधानसभा हल्का वेस्ट में चुनाव प्रचार कर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने की जिम्मेवारी सौपी ।
अजिन्दर कौर ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी हाई कमान, जिला प्रधान तथा मंत्री भारत भूषण आशु का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो भारत भूषण आशु की जीत को सुनिश्चित करने हेतु बीआरएस नगर में घर घर जाकर वोटरों को जाग्रित करेगी ।
102100cookie-checkअजिन्दर कौर जिला कांग्रेस महासचिव नियुक्त
error: Content is protected !!