December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी,
लुधियाना,(सत पाल सोनी ) –  विधानसभा उतरी में 30 वर्ष के बाद हुए सता परिवर्तन के बाद सतासीन हुए आप के विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा  ने शनिवार को सता के पहले ही दिन सरकारी अधिकारियों की फौज के साथ पैदल सडक़ों पर उतर कर गंदे नाले की सफाई व्यवस्था सुधार कर नाले के आस-पास ग्रीन बैल्ट बनाने के कड़े निर्देश दिए।
चौधरी मदन लाल बग्गा  ने हैबोवाल स्थित जस्सियां रोड, हैबोवाल मुख्य सडक़ सहित अन्य सडक़ों का निरिक्षण कर इस्तेमाल हुई घटियां सामग्री पर नजर रकने के लिए भी कहा। वहीं सडक़ निर्माण के दौरान गायब निगम के जे.ई के बारे भी एस.डी.ओ से जवाब तलब किया। आम तौर पर जनता की मुश्किलों से दूर भागने वाले नगर निगम अधिकारी भी अब जनता की बात सुनने की बात करते रहे।
कांग्रेसी पार्षद राशि अग्रवाल ने बग्गा  की मौजूदगी में कहा काश हर नेता व विधायक सडक़ों पर उतरे को बदल जाएगी तस्वीर
इस दौरान विधायक बग्गा के सडक़ों पर उतरने की भनक लगते ही कांग्रेसी पार्षद राशि अग्रवाल ने भी विधानसभा उतरी की सडक़ों पर उतरेे बग्गा की मौजूदगी में कहा कि काश पंजाब का हर नेता बग्गा की तरह सडक़ों पर उतरे तो पंजाब की तस्वीर ही बदल जाएगी। इस दौरान मीडिया की तरफ से उन्हें पूर्व राज्यमंत्री बताने पर उन्होने कहा कि राज्यमंत्री रहते गठबंधन विधानसभा उतरी सीट भाजपा के कोटे में होने के चलते उनकी जुबान व हाथ बंधे हुए थे मगर अब आम आदमी पार्टी की सरकार में किसी खास की नहीं बल्कि आम जनता की जरुरतों व मुश्किलों का हल करने को प्राथमिकता दी जाएगी।
बग्गा ने अपने 10 वर्ष के पार्षद कार्यकाल का जिक्र करते हुए याद दिलाया कि छावनी मोहल्ला से जालंधर बाईपास चौंक तक ग्रीन बैल्ट उनकी उपलब्धियों में शुमार है। नगर निगम से संबधित समस्याओें के अलावा स्थानीय लोगो ने भूरी वाला गुरुद्वारा के आस-पास बिजली की तारों की दुर्दशा की तरफ भी विधायक बगगा का ध्यान आर्कषित किया।
109460cookie-checkसता परिवर्तन का एक्शन मोड : आम आदमी की तरह सडक़ों पर उतर विधायक बग्गा  ने अधिकारियो की फौज के साथ गंदे नाले सहित विकास कार्यो का किया निरिक्षण
error: Content is protected !!