Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
March 18, 2025 5:02:39 AM

Loading

लुधियाना, 9 मई (सत पाल  सोनी ):  रेल्वे स्टेशन के सामने टायर मार्किट की तरफ से मार्किट प्रधान केसर सिंह,इंदरजीत सिंह,साहिब सिंह मनचंदा भगत पूरण सिंह,तरलोचन सिंह,रिंकू सिंह, जसपाल बंटी ने पुलिस एसीपी वरयाम सिंह और एसएच्ओ कोतवाली राजवंत सिंह की टीम को सन्मानित किया गया।इंस्पेक्टर राम सिंह,सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सैनी,सब इंस्पेक्टर राजीव कपूर,एएसआई गुरमीत सिंह, एएसआई अमरीक सिंह,एएसआई लखवीर सिंह आदि टीम को भी सरोपा डाल कर सम्मानित किया।इस दौरान मीत प्रधान यूथ अकाली दल मालवा जोन पंजाब के साहिब सिंह मनचंदा ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने वाले ये योद्धा हमारे क्षेत्रों में लोगो को घरों में बैठकर उनकी सेवा कर रहे हैं। मार्किट बंद है उनका भी ध्यान रख रहे है और मार्किट खोलने की अपील कर रहे है।हम सभी को पंजाब पुलिस का सम्मान करना चाहिए जो हमारे जीवन की चिंता किए बिना दिनरात सड़कों पर है ड्यूटी कर रहे हैं। एसीपी वरयाम सिंह और उनकी टीम ने टायर मार्किट को पंजाब पुलिस का समर्थन करने और कानून का पालन करने के लिए धन्यवाद दिया।

 

 

58470cookie-checkटायर मार्किट की तरफ से पुलिस योद्धाओं को किया गया सन्मानित
error: Content is protected !!