चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 3 दिसंबर ( सत पाल सोनी ) : आम आदमी पार्टी (आप) ने पहल कदमी करते हुए किसान आंदोलन के दौरान बीते दिनों किसानी संघर्ष के दौरान ट्रैक्टर मैकेनिक के परिवार की मदद के लिए कदम उठाया है। टीकरी में बीते दिनों कार को आग लगने से जान गवाने वाले मैकेनिक जनक राज निवासी धनौला के परिवार के साथ मुसीबत के समय में खड़े होते हुए आम आदमी पार्टी की ओर से सोमवार को सोशल मीडिया पर फ़ंड इकठ्ठा करने के लिए एक मुहिम चलाई गई थी। इस मुहिम के शुरू होने से 72 घंटों के अंदर दोपहर बुधवार तक 10 लाख रुपए इकठ्ठा हो गए।
इस दर्दनाक हादसे के उपरांत विधान सभा में विपक्ष की उप नेता बीबी सर्बजीत कौर माणूंके व यूथ विंग की सब-प्रधान अनमोल गगन मान ने पीडि़त परिवार के घर पहुंच कर हमदर्दी जताई।एक बयान में बीबी सर्बजीत कौर माणूंके व यूथ विंग की सह-प्रधान अनमोल गगन मान ने बताया कि इस मुहिम में दिल्ली-पंजाब से लेकर ‘आप’ से जुड़े हुए एनआरआईज़ ने दिल खोल कर मदद की है। ‘आप’ नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी आंदोलनकारी किसानों की तन, मन और धन से मदद कर रही है।
अनमोल गगन मान ने बताया कि केंद्र की ओर से बनाए नए कृषि क़ानूनों के विरुद्ध चल रहे किसान संघर्ष के दौरान शनिवार की रात को बहादरगढ़-दिल्ली सीमा के नजदीक टीकरी में कार को आग लगने से मैकेनिक जनक राज निवासी धनौला की मौत हो गई थी। जनक राज संघर्ष के दौरान किसानों के ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों की मुफ्त में मरम्मत करने के लिए गया हुआ था। मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ईश्वर के समक्ष यह दुआ करती है कि बिना किसी नुक्सान के किसान संघर्ष की जीत हो, परंतु केंद्र सरकार के अडिय़ल व्यवहार के कारण कोई अनहोनी घटती है तो ‘आप’ आंदोलनकारी किसानों के हर दुख में डट कर साथ देगी।
बीबी सर्बजीत कौर माणूंके ने कहा कि आम आदमी पार्टी और दिल्ली की केजरीवाल सरकार देश के अन्नदाता की दिन-रात सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की ओर से केंद्र के काले कानूनों के विरुद्ध दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर किए जा रहे आंदोलन में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेता, विधायक और वॉलंटियर बिना किसी पार्टी झंडे व बैनर के सेवक दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अरविंद केजरीवाल किसानों की हर प्राथमिक जरुरतों को पूरा करने के लिए सेवा भावना से लगी हुई है। ‘आप’ नेताओं ने यह भी बताया कि केजरीवाल सरकार की ओर से किसानों के लिए अपनी निजी जि़म्मेदारी समझते हुए किसानों के लिए सेहत सुविधाओं के लिए डॉक्टरी टीमें और एंबुलेंस, लंगर, पीने वाले पानी के टैंकर और मोबाइल शौचालयों की सुविधा शुरू की है।