Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
February 22, 2025 12:17:42 PM

8 total views , 1 views today

चढ़त पंजाब दी

सत पाल सोनी

लुधियाना – आम आदमी पार्टी की वार्ड नंबर 27 से मज़बूत उम्मीदवार सीमा अजय मित्तल, धर्मपत्नी अजय मित्तल (प्रदेश संयुक्त सचिव), की चुनाव मुहिम जीत की ओर तेज़ी से बढ़ रही है। प्रचार के अंतिम दिन, समर्थकों ने उनके साथ मिलकर ज़ोरदार चुनाव प्रचार किया, वहीं उनकी सभाओं में भारी जनसैलाब उमड़ता रहा। कई स्थानों पर उन्हें लड्डुओं से तोलकर सम्मानित किया गया। भगत सिंह कॉलोनी में सोनू अग्रवाल, विक्की अग्रवाल और रंग लाल द्वारा आयोजित एक सभा में उन्हें लड्डुओं से तौलकर उनकी बड़ी जीत की भविष्यवाणी की गई। सभा में मौजूद सभी समर्थकों ने लोगों से 21 दिसंबर को झाड़ू के 3 नंबर बटन दबाने की अपील की।

सीमा अजय मित्तल और अजय मित्तल ने जनता से मिल रहे अपार प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह इसके लिए हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक राजिंदर कौर चीना और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का टिकट देने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सीट बड़ी लीड से जीतकर उनके विश्वास को और मज़बूत करेंगे। 

लोगों से मिले भरपूर समर्थन के लिए सभी वोटरों और समर्थकों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को झाड़ू के बटन को दबाकर उन्हें विजयी बनाएं, ताकि विधायक राजिंदर कौर छीना के सहयोग से वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा सके। सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Kindly like,share and subscribe our youtube channel CPD NEWS.Contact for News and advertisement at 9803-4506-01

166870cookie-checkआप की वार्ड नंबर 27 से उम्मीदवार सीमा अजय मित्तल को लड्डुओं से तोला, समर्थकों ने 21 दिसंबर को झाड़ू   के 3 नंबर बटन दबाने की अपील की
error: Content is protected !!