Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
March 14, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना,(सत पाल सोनी/रवि वर्मा)-आत्म नगर हल्के के विकास को देख कर आत्म नगर हल्के के इंचार्ज कुलवंत सिंह सिद्धू के होश उड़ गए ।कांग्रेस सरकार ने पिछले सालो में जो डेवलपमेंट कराई है उसके पोल खुल गए। वार्ड नं 43, की इलाका निवासी बबली ने बताया कि पार्षद को पिछले चार सालो में कितने फोन कर दिए मगर कभी भी कोई काम का हल नहीं किया पार्षद तो रीत कौर है मगर फोन पति शीला उठता है।

आज इलाका निवासियों ने आम आदमी पार्टी के आत्म नगर इंचार्ज कुलवंत सिंह सिद्धू को सड़को और पार्क के हाल दिखाए। कुलवंत सिंह सिद्धू देख कर शर्मशार हो गए और उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार को एक बार मौका दो जो सिर्फ पंजाब में विकास करेगी ,कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरह झूठे वादे नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पार्क का विकास किया जाएगा और उन्होंने फूटे से सड़क के गड्डे भी नापे और पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई। एम एल ए के ऊपर बरसे कि इतने सालो में क्या किया, दोनो भाईयो ने नर्क बना कर रख दिया ।आत्म नगर हल्के को उन्होंने वादा किया कि सरकार आम आदमी पार्टी के आने पर सिर्फ पंजाब में विकास कार्य करे जायेगे।

83190cookie-checkएम एल ए  भाईयो़ के ऊपर बरसे कुलवंत सिंह सिद्धू कहा आत्म नगर हल्के को नर्क बना कर रख दिया 
error: Content is protected !!