January 4, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना( सत पाल सोनी ) : आज जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना( शहरी ) के दफ्तर में जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार शर्मा  की अध्यक्षता में कार्यकारी अध्यक्ष और ब्लॉक प्रधानो की एक विशेष मीटिंग हुईआज के विषय पर बोलते हुए अश्वनी शर्मा ने कहा कि सबसे पहले तो मै आल इंडिया अध्यक्षा मैडम सोनिया जी और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जी का बहुत आभारी हूँ, जिन्होंने लुधियाना में पांचो टिकट होनहारो को दी जो इन सीटों के लायक थे, आशु जी, पाण्डे जी, डावर साहिब, संजय तलवाड़ और कड़वल जी को दे पांचो टिकट जीत ली
अश्वनी शर्मा ने कहा कि मैं आज सभी पार्टी वर्कर्स, ब्लॉक अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षओ से निवेदन करता हूँ की पार्टी ने हमें बहुत होनहार उम्मीदवार दिए और हम सबका फर्ज़ है कि हम तन मन धन से उनका साथ दे उन्हें विजयी बनायेवैसे तो इस बार चन्नी जी के किए कार्यों ने किसी भी विरोधी पार्टी को कांग्रेस पार्टी की रेस में नहीं रहने दिया
आप पार्टी को तो सी ऍम पद का उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा, वह फोन पर उम्मीदवार बताने का नाटक कर रहे है, और अकालीदल और बसपा किसी लाइन में नहीं और बी जे पी भी समझ चुकी है, कि उसकी दाल इस बार गलने वाली नहीं, और वह आगामी अगले 5 साल आने वाले चुनावों के लिये कैप्टेन साहिब के साथ मिल पार्टी की टीम खोजने की त्यारी कर रहे है
वह यह नहीं जानते की उनकी झूठी जुमलेबाज़ी, 15-15 लाख अकाँट में डालना,2 करोड़ नौकरी हर साल, और अनेको जुमले , और गलत नीतियाँ नोटबंदी, किसानों को सड़को पर बैठा 700 से ऊपर उनकी शहादते जैसी अनेको बाते आने वाले समय में बी जे पी मुक्त भारत होने जा रहा हैआज मुख्य रूप से  लक्मण गोदारा ओबेज़र्वर , डिम्पल राणा, निक्की रियात, राजीव राजा, तीनो कार्यकारी अध्यक्ष,विपन अरोड़ा, गुरमुख सिंह मिठू, जरनेल सिंह शिमलापुरी, राकेश शर्मा, गुरप्रीत गोपी, परमिंदर सिंह, रिंकू, पातंजलि शर्मा, राजीव झामट, मुनीश शाह, रुपेश जिंदल, अशोक पोपले, सभी ब्लॉक प्रेजिडेंट, वी के अरोड़ा, सुरिंदर शर्मा उपस्थित थे
100800cookie-checkजिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना( शहरी ) के दफ्तर में जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कार्यकारी अध्यक्ष और ब्लॉक प्रधानो की हुई एक विशेष मीटिंग
error: Content is protected !!