Categories Hindi NewsMEETING NEWSOrganized

पूर्व ऍम एल ए राकेश पांडे की अध्यक्षता में हुई हल्का नार्थ की एक विशेष मीटिंग

Loading

चढ़त पंजाब दी,
लुधियाना, (सत पाल सोनी):  जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी ) के हल्का नार्थ की एक विशेष मीटिंग विश्वकर्मा धर्मशाला बस्ती जोधेवाल लुधियाना में पूर्व ऍम एल ए  राकेश पांडे की अध्यक्षता में हुई।समें मुख्य मेहमान डी आर ओ दीपक शर्मा , बी आर ओ कस्तूरी लाल मिंटू, कृष्ण तिवारी  और लुधियाना के कोडिनेटर सुशील पराशर को और सभी महमानों को पुराने वर्कर्स और जिला अध्यक्ष  अश्वनी शर्मा  एवम ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पोपले और रोहित चोपड़ा द्वारा सन्मानित करवाया गया

दीपक शर्मा  ने आल इंडिया अध्यक्षा मैडम सोनिया गाँधी  के दिशा निर्देशों की सभी वर्कर्स को जानकारी दी और बताया कि आज संगठन को मजबूत करने के लिए सोनिया गाँधी ने 50% युवाओं की भागीदारी रखी है और महलाओ की भी बराबर की भागीदारी रखी हैमै वर्कर्स को विश्वास दिलवाता हूँ की मैडम  को बोलकर मै वर्कर्स के मान सन्मान का खास ध्यान रखवाऊंगा
सुशील पराशर  ने कहाँ कि जाखड़ परिवार को क्या नहीं मिला जबकि जब पंजाब के हालात ख़राब थे तो इनके पिता पंजाब छोड़ गए थे फिर भी पार्टी ने इन्हे सब कुछ दियाराकेश पांडे  के पिता और मेरे चचेरे भाई ने शहादत भी दी और बी आर ओ कृष्ण जी और क़स्तूरी लाल जी ने वर्कर्स को मेम्बरशिप के बारे जानकारी दी, और राकेश पांडे ने कहा कि वर्कर्स आज भी मजबूत हो संगठन के साथ खड़ा है, आज नेताओं को एकजुट रह वर्कर्स की बाह पकड़ने की जरूरत है
अश्वनी शर्मा जी ने कहा कि लुधियाना के वर्कर्स सरकार रहते हुए भी कुछ प्राप्त नहीं हुआ और फिर भी वह एकजुट हो 5 साल तक पार्टी का झंडा बुलंद करता रहा, और बिना किसी गुटबाज़ी के चुनावों में अपने अपने एरिया के चुनाव लड़ने वाले पार्टी के उमीदवारो जिसे भी पार्टी ने टिकट दिया तन मन से साथ दियामै यह विश्वास दिलवाता हूँ की वर्कर्स आने वाले निगम चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी अपनी ड्यूटी तन मन से निभाएंगे
आज मुख्य रूप से बलजिन्दर संधू, गुरप्रीत गोपी, दुष्यन्त पांडे, हरदीप सिंह दीपा, हंस राज, रॉकी भाटिया, साबी तूर,सीताराम शंकर, दीपक हँस, कृष्ण खरबन्दा,वी के अरोड़ा, बनू बहल, स्टीफ़न विक्की दत्ता,अजय अरोड़ा, अमरजीत सिंह जीता,इमरान, पंकज भनोट, अशोक कनोजिया, कमल सिक्का, लकी कपूर, मोनू शर्मा, अमनदीप चंदेल, सोनी बक्शी, रमेश कौशल, प्रदीप , राजिंदर बब्बू, विजय कपूर, हरीश वालिया, रिंकू सिधर, जोरावर सिंह,रेशम नट , रिंकू , राजू, अमन सिंह, संजीव मालिक, किरण शर्मा, प्यारे लाल, विनोद कुमार गोगी, हरजीत सिंह बेदी, बाल कृष्ण, दमन खोसला उपस्थित थे ।
118840cookie-checkपूर्व ऍम एल ए राकेश पांडे की अध्यक्षता में हुई हल्का नार्थ की एक विशेष मीटिंग
[email protected]

DISCLAIMER: Charhat Punjab di: Editor does not takes responsibility for any news/video/article published, only Reporter/Writer will be responsible for his/her news or article. Any dispute if arrises shall be settled at Ludhiana jurisdiction only. Sat Pal Soni (Editor)