January 9, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, (सत पाल सोनी ) :  श्री गुरु रविदास महाराज जी के आगमन पर्व के संबंध में आयोजनों की तैयारियों को लेकर लुधियाना जिले की अलग-अलग कमेटियों की एक बैठक बस्ती जोधेवाल स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर में हुई। इस दौरान प्रमुख समाजसेवी और संयुक्त समाज मोर्चा के गिल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राजीव कुमार लवली को समाज प्रति निभाई सेवाओं के बदले सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर राजीव कुमार लवली ने पत्रकारों से बातचीत में भाईचारे द्वारा उन्हें दिए इस सम्मान के लिए धन्यवाद किया। लवली ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय बाबू जीत कुमार द्वारा लुधियाना में श्री गुरु रविदास महाराज जी के आगमन पर्व के संबंध में नगर कीर्तनों की शुरुआत की गई थी और उस सिलसिले को आज भी जारी रखकर वह गर्व महसूस कर रहे हैं।इस दौरान अन्य के अलावा, एडवोकेट इंद्रजीत सिंह, रमनजीत लाली, प्रधान जिन्दरपाल दरोच, पूर्व पार्षद तारा सिंह, रमेश रसीला, पूर्व पार्षद हंसराज, राजेंद्र मूलनिवासी, बिट्टू भी मौजूद रहे।
103070cookie-checkश्री गुरु रविदास महाराज जी के आगमन पर्व से संबंधित आयोजनों को लेकर बैठक आयोजित
error: Content is protected !!