December 21, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

 सत पाल सोनी

लुधियाना : यूनिवर्सल प्रेस क्लब (रजिस्टर्ड ) पंजाब ,लुधियाना को ओर से होटल कार्रटन इन दुगरी रोड में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग की अध्यक्षता संदीप शर्मा की ओर से की गई। इस मीटिंग में पत्रकारों की सुविधा के लिए तथा प्रेस क्लब की जगह के बारे में विचार विमर्श किया गया । इस मीटिंग में  पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा  के बारे में भी चर्चा की गई।

यूनिवर्सल प्रेस क्लब (रजिस्टर्ड ) लुधियाना के अध्यक्ष संदीप शर्मा तथा ऋषि गुप्ता की ओर से आऐ हुए पत्रकारों का धन्यवाद किया गया।  इस मीटिंग में मुख्य रूप से यूनिवर्सल प्रेस क्लब के चेयरमैन प्रमोद राय , कमल अग्रवाल  ,मैडम संदीप शर्मा ,हरी सिंह  ,सुरजीत सिंह गिल, सुदर्शन खन्ना, रिंकू कुमार , वरिंदर कुंदरा ,अंकुश जैन ,सचिन बहल ,दिनेश गुप्ता ,  बलविंदर कुमार अरोड़ा , लव कुमार , दीपक भट्टी, कुलदीप कौर , रंजीत धीमान और अन्य उपस्थित रहे ।

#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601

164350cookie-checkयूनिवर्सल प्रेस क्लब (रजिस्टर्ड ) पंजाब की ओर से एक मीटिंग का आयोजन किया गया      
error: Content is protected !!