Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 3, 2025 5:44:02 AM

8 total views , 1 views today

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना,(रवि वर्मा):सिद्ध पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर के प्रधान स्व.अशोक जैन ने अपना जीवन काल सनातन धर्म को समर्पित किया व सनातन धर्म के प्रचार के लिए देश भर में उनके पूजनीय श्री राम भक्त श्री बालाजी महाराज की चौंकी की व युवाओं को अपनी संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से देश भर में धार्मिक यात्राओं का संघ लेकर गए और उनके पदचिन्हों का स्मरण करते हुए आज उनके सपुत्र मन्दिर प्रधान अमन जैन ने धार्मिक यात्रा को पुनः आरम्भ किया और सिद्ध पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर यात्रा संघ के नाम पर श्रद्धालुओं का जत्था लेकर श्री मेहन्दीपुर बालाजी धाम गए।

इस अवसर पर प्रधान अमन जैन व सेवक अनुज मदान ने कहा कि प्रधान स्व हमारे प्रेरणा स्रोत्र है और उन्ही कर पदचिन्हों का स्मरण करते हुए सनातन धर्म का प्रचार करेंगे।यात्रा में मन्दिर की संकीर्तन मंडली बलजीत सिंह पीता ,रोहित डंग,अनुज मदान व प्रसिद्व भजन गायक शिव भारद्वाज ने अपने भजनों के माध्यम से श्री बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया।

जत्थे में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए उनके आराम व भोजन का उचित प्रबंध यात्रा इंचार्ज सोमनाथ मड़कन व अशोक गुप्ता द्वारा किया गया।यात्रा में मुख्य रूप से सौरव जैन, पार्षद पति विपन विनायक,पार्षद पल्लवी विनायक,दीपक घई,सुनील कुमार,वरिष्ठ नेता डिंम्पल राणा,वरिष्ठ नेता मीनू मल्होत्रा,सन्नी,लाडी,मुनीश शाह,सन्दीप बजाज,पंडित अजय वशिष्ठ,पवन डंग,खरैती डंग,सन्दीप धमीजा,राहुल हांडा,पंडित विष्णु ,सोनू फ्लावर,विजय,महिंदर हलवाई,बत्रा,मोदगिल,संजय बुद्धिराजा आदि यात्रा में पहुंचे।

82280cookie-checkमेहन्दीपुर बालाजी महाराज जी के दर्शन कर श्रद्धालुओ का लौटा जत्था
error: Content is protected !!