चढ़त पंजाब दी
लुधियाना ,(रवि वर्मा):जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के जीतो लुधियाना चैप्टर की ओर से हर जैन का घर हो अपना के सपने को साकार करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन श्री आत्म वल्लभ जैन पब्लिक स्कूल, हुसैनपुरा जालंधर बाई पास के प्रांगण में चैप्टर चेयरमैन, भूषण कुमार जैन अमित जैन, अरुण जैन, राजीव जैन ,आदि की अध्यक्षता में सामूहिक महामंत्र नवकार के उच्चारण के साथ शुरू की गई ।जीतो आवास कमेटी के कन्वीनर मनीष जैन, रिचा जैन, राकेश जैन ने आवास योजना के लिए किए गए कार्यों का लेखा-जोखा बताया। आज प्रथम चरण में 68 गज के 24 घरों को ड्रा द्वारा घरों का नंबर अलाट किया जाएगा। इस मौके पर सभी घरों के आवेदन कर्ता अपने परिवार सहित उपस्थित हुए।
जीतो आवास योजना के कन्वीनर मनीष जैन ने सभी आवेदन कर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह घर आपके सपने के साथ साथ जीतो लुधियाना चैप्टर के चेयरमैन भूषण कुमार जैन ने जो सपना देखा था एक सोच बनी थी हर जैन का घर हो अपना आज वह सोच पूरी हो रही है और प्रथम चरण में 24 परिवारों को उनके घर का नंबर सभी की उपस्थिति में ड्रा द्वारा निकाला गया और घर के नंबर का सर्टिफिकेट भी दिया।इस मौके पर जीतो लुधियाना चैप्टर के चेयरमैन भूषण कुमार जैन ने बताया मैं विशेषकर उन सहयोग कर्ताओं डोनर परिवारों का विशेष धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस आवास योजना में अपना समाजिक धर्म निभाते हुए हर जैन का घर हो अपना मैं अपना बहुमूल्य सहयोग दिया ।इस मौके पर चेयरमैन भूषण कुमार जैन, चीफ सेक्टरी राजीव जैन, अमित जैन ,तरुण जैन ,मनीष जैन, कन्वीनर जीतो आवास योजना , रिचा जैन, राकेश जैन, सुधीर जैन सुभाष जैन, सी ए पवन जैन, सी एस, नीरज जैन, अभय सिंधी, मंजू सिंधी, विनोद जैन, अनीश जैन, आदि गणमान्य उपस्थित थे।